वार्डो के परिसीमन के लिये अधिकारियों को सौपे गये दायित्व, कलेक्टर ने जारी किये आदेश
पूजा गिरी
इंदौर।जिले में नगरीय निकाय चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में जिले कि आठ नगर परिषदों के वार्डो का परिसीमन किया जाना है। इसके लिये कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने अधिकारियों को दायित्व सौपे है।
इस संबंध में जारी आदेश अनुसार एस.डी.एम. श्री रवि कुमार सिंह राऊ नगर परिषद के वार्डो के विस्तार की कार्यवाही देखेगें। इसी तरह एस.डी.एम.श्री अंशुल गुप्ता महू गांव और मानपुर, एस.डी.एम. डॉ रजनीश श्रीवास्तव हातोद, एस.डी.एम. श्री प्रतुल सिन्हा देपालपुर, गौतपुरा और बेटमा तथा एस.डी.एम. श्री रवीश श्रीवास्तव सावेंर नगर परिषद के वार्डो के विस्तार की कार्यवाही देखेगे। उक्त अधिकारी वार्डो के विस्तार के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर उसका प्रारंभिक प्रकाशन 30 दिसम्बर को करेंगे। इसके संबंध में 6 जनवरी तक दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे इसके बाद 10 जनवरी तक अपनी अनुशंसा और अभिमत जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे।