उपलब्धियों भरा रहा यह साल,इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था की हर चुनौती पर खरी उतरी
पूजा गिरी
इंदौर।सीएए और एनआरसी के विरोध में चाक-चौबंद व्यवस्था 800 जवानों के बड़ी फोर्स के साथ इंदौर पुलिस के अधिकारी एवं जवानों ने मोर्चा संभाला। पुलिस अधीक्षक पश्चिम अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने सुबह से ही अपनी-अपनी क्षेत्र में मोर्चा संभाला ।
सीएए व एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शन के पल-पल इंतजाम का निर्देशन किया । शहर में 5 स्थानों पर बड़ी संख्या में सीएए और एनआरसी के विरोध में विभिन्न वर्गों के एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे ना सिर्फ प्रदर्शन के आयोजकों से लगातार बातचीत कर आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई अपितु पुलिस अधीक्षक श्री सूरज वर्मा द्वारा 800 का अतिरिक्त बल मंगाया जाकर उसका प्रभावी प्रबंधन किया गया एवं पुलिस मुख्यालय से पूरा सहयोग लिया गया। प्रत्येक स्थल पर एक-एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कमान संभाली खजराना आजाद नगर चंदननगर बंबई बाजार एवं सदर बाजार जैसे संवेदनशील इलाके में पर्याप्त रिजर्व फोर्स के साथ सुबह से ही पुलिस प्रशासन के अफसरों ने व्यवस्था संभाली। पूरे शहर में लगभग 8000 से 10000 लोगों ने सीएए और एनआरसी के विरोध में ज्ञापन दिया पुलिस प्रशासन की सक्रियता से शहरवासियों को इतने बड़े इंतजाम में किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। विरोध करने आए लोगों ने भी पुलिस व्यवस्था एवं प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करके इंदौर वासियों ने अमन चैन एवं सद्भावना की जो मिसाल कायम की उसके लिए कलेक्टर श्री लोकेश जाटव एवं श्रीमती एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने शहरवासियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की कठिन ड्यूटी एवं मेहनत की सराहना की।