शातिर किन्नर विकास उर्फ डोली गिरफ्तार
जप कुमार
ग्वालियर। पुलिस ने ठगी और चोरी की वारदात करने वाले शातिर किन्नर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के रिकॉर्ड में किन्नर विकास उर्फ डॉली पर चोरी और ठगी के कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बहरूपिया शातिर ठग और चोरी की वारदातों को अंजाम देनेे में माहिर किन्नर विकास उर्फ डॉली को पकड़ लिया है। पुलिस को कई वारदातों में डॉली की तलाश थी। हाल ही में किन्नर डॉली ने थाना जनक गंज,, थाना इंदरगंज इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। मुखबिर की सूचना पर थाना जनक गंज पुलिस ने किन्नर डोली को गिरफ्तार किया है। जबकि थाना इंदरगंज पुलिस को भी डॉली की तलाश थी अब पुलिस किन्नर डॉली से पूछताछ कर रही है।जिससे चोरी और ठगी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।