संशोधित विधान को अभी तक नहीं मिली मंजूरी
पूजा गिरी
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा द्वारा पारित विधान संशोधन को अभी तक फर्म्स एवं संस्थाएं,इंदौर संभाग की मंजूरी नहीं मिली है। मनमर्जी तरीके से 850 सदस्यों की फर्जी साइन करने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के चलते संशोधन रुक गया है।
इंदौर प्रेस क्लब के त्रिवार्षिक चुनाव 06 फरवरी से पहले होना है लेकिन वर्तमान प्रबन्धकारणी समिति ने अभी तक साधारण सभा बुलाकर निर्वाचन की तिथि और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति नहीँ की है। प्रचलित विधान के अनुसार यह दोनों कार्य 06 फरवरी से 45 दिन पूर्व हो जाना चाहिये थे। इस मामले में भी मुख्यमंत्री और उद्योग विभाग से शिकायत करते हुए फर्म्स सोसायटी अधिकारी की देखरेख में चुनाव करवाने की मांग की गई है।