राजधानी में विगत वर्षों की तुलना में गंभीर अपराधों में कमी आई

पूजा जयेश


भोपाल।राजधानी में विगत वर्षों की तुलना में गंभीर अपराधों में कमी आई।जिला बदर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी हुई।


      राजधानी भोपाल में विगत वर्ष 2017, 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में गंभीर अपराधों में काफ़ी कमी आई है एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, आबकारी एक्ट, सट्टा एक्ट, जुआ एक्ट, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही भी विगत वर्षों की तुलना में ज्यादा हुई है। वर्ष 2017 वर्ष 2018 एवं 01 जनवरी 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक के आपराधिक तुलनात्मक आंकड़े निम्नानुसार है : -


क्रमशः 2017, 2018, 2019
हत्या- 64-60-59
हत्या का प्रयास- 77-100-77 
डकैती- 03-01-02
डकैती की तैयारी-09-19-12
लूट- 122-122-103 
लूट का प्रयास- 09-06-04
नकबजनी-928-1051-980
साधारण चोरी- 932-951-827
वाहन चोरी- 2267-2383-2051
पशु चोरी- 16-21-17
तार चोरी- 23-15-10
अपहरण- 491-578-714
बलात्कार- 287-295-306
बलवा- 70-41-53
अन्य अपराध(भादवि)- 15160-16596-17582


 इसी तरह प्रतिबंधक कार्यवाही में वर्ष 2017 व 2018 की तुलना में 2019 में इजाफा हुआ है, जिसमें धारा 109,  107/116 crpc, धारा 148 ipc एनएसए, जिला बदर में बढ़ोतरी हुई है।


उक्त धाराओं/शीर्ष में वर्ष 2017-2018-2019 के तुलनात्मक आंकड़े- 


23901-37114-39060


इसी तरह जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, कॉपीराइट एक्ट, इसी एक्ट, 34 पुलिस एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्यवाही में भी काफ़ी बढ़ोतरी हुई है।उक्त धाराओं/शीर्ष में वर्ष 2017-2018-2019 के तुलनात्मक आंकड़े-127049-118646-138045पुलिस द्वारा अपराधों पर त्वरित कार्यवाही एवं अपराधियों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ समय-समय पर चलाये गए अभियानों के परिणामस्वरूप गम्भीर वर्ष 2017, 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में कम अपराध पंजीबद्ध हुए है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी