पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह में डीजीपी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया

पूजा जयेश


भोपाल।शासकीय सेवा  से सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की एक नई पारी शुरू होती है। खुशी की बात है पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों ने  अपनी नई पारी में रचनात्मक गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किया है। यह बात पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कही।श्री सिंह मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्हेंने पुलिस कर्मचारियों के एक दर्जन मेधावी बच्चों को  पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 10-10 हज़ार रुपए की सम्मान राशि के चैक सौंपे। साथ ही सेवानिवृत्त बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों को  शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।


रविवार को यहां वृन्दावन गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि रचनात्मक कार्यों में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन को कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए अब एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अभी तक 50 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।


कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने मध्यप्रदेश पुलिस कर्मचारियों के उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया, जिन्होंने  इस साल 12वी कक्षा में 84 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। पुरस्कृत मेधावी विद्यार्थियों में  आकाश, जया गौड़, इंद्रनारायण, छवि चौधरी,  प्रभात श्रीवास्तव, मोनिका खत्री, कनिष्का सिंह,  आयुषी,  सोनाली,  आशीष,  बलवीर  व सौम्या पटेल शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक ने इस मौके पर सेवानिवृत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इनमें 95 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री एस एस श्रीवास्तव तथा बी बी शुक्ला, एस के शर्मा व एम एल यादव शामिल हैं।कार्यक्रम में पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू नाथ शर्मा व उपाध्यक्ष वीएन सिंह,  सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी.एस रघुवंशी व  ए.के. सिंह मंचासीन थे। साथ ही एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा