फरार गुण्डे साजिद चन्दनवाला पर कायमी

पूजा गिरी


इंदौर।थाना कोतवाली ने फरार गुण्डे साजिद चन्दनवाला पर कायमी की।फरार कुख्यात गुण्डा साजिद चन्दनवाला पिता दाउद खाँ चन्दनवाला नि. रानीपुरा के खिलाफ थाना कोतवाली इदौर मे 43 मामले है।
     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर के भूमाफिया गुण्डे बदमाशो के विरूद्व अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) इंदौर श्री युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार द्वारा थाना सेन्ट्रल कोतवाली  के थाना प्रभारि श्री बी.डी त्रिपाठी  को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये । वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देश पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र का फरार कुख्यात गुण्डा साजिद चन्दनवाला पिता दाउद खाँ चन्दनवाला नि. रानीपुरा के खिलाफ थाना कोतवाली इदौर मे 43 व अपराध क्र 272/19 धारा 384 387 448 भादवि का कायम किया गया ।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा