पाँच निजी नर्सिंग होम के पंजीयन एवं लायसेंस निलंबित 

जप कुमार


ग्वालियर। कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशानुसार जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमिततायें पाई जाने पर सभी नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें पाँच नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों के पंजीयन एवं लायसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने बताया कि जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों को निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनियमिततायें पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी कर पाँच निजी नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों के पंजीयन एवं लायसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। जिनमें काया हॉस्पिटल केसर बाग मेला रोड़ ग्वालियर, निरामय हॉस्पिटल विनयनगर तिराहा बहोड़ापुर, सोफिया हॉस्पिटल माधवराव सिंधिया रोड़ महलगांव, समर्थ हॉस्पिटल सुरेशनगर ठाठीपुर और जीआर हॉस्पिटल तुलसी विहार ग्वालियर शामिल हैं। जबकि मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मुरार पुलिस थाने के पास ग्वालियर, श्रीमती आशादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल लाल घाटी स्टोन पार्क के पास मोतीझील, इंडस हॉस्पिटल रंग महल गार्डन के सामने और श्री आर एस धाकरे मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एमपीसीटी कैम्पस पुतली घर रोड़ ग्वालियर को नोटिस जारी किया गया है। 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी