ऑपरेशन माफिया क्लीन के तहत भूमाफिया बाबी छाबडा व अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का प्रकरण पंजीबद्ध

पूजा गिरी


इंदौर। भूमाफिया बाबी छाबड़ा व अन्य के विरुद्ध थाना कनाडिया पर धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना कनाडिया पर आवेदक जगतकिशोर पिता गोपाल राव ठोंबरे निवासी 100 बंगाली चौराहे के पास सर्विस रोड स्कीम नंबर 94 इन्दौर के शिकायत आवेदन पत्र कि जाँच पर से थाना कनाडिया पर आरोपीयान बाबी छाबडा, घनश्याम परमार पिता हरदेव सिंह परमार, श्रीनाथ पाण्डेय पिता कामता शंकर पाण्डेय , प्रहलाद दास पिता एचएल जाखेटिया के विरुद्ध फरियादी के साथ सेंट्रल गवर्नमेंट आफिसर्स कोआपरेटीव हाउसिंग सोसायटी मे प्लॉट के नाम पर  धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज बनाकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अमानत में खयानत कर उक्त भूमि बॉबी छाबड़ा को भेज दी बॉबी छाबड़ा के द्वारा फरियादी एवं उसके अन्य साथी प्लाट धारकों को भय दिखाकर उक्त भूमि छोड़ने के लिए डराया धमकाया जिस पर अपराध क्रमांक 652/19 धारा 420,406,467,468,471,120 बी, 386,387,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।प्रकरण मे आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा