नाबालिग को बस में बंधक बनाकर क्लीनर ने किया दुष्कर्म
मनीष नायक
राजगढ़। बस के अंदर नाबालिग को बंधक बनाकर क्लीनर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद शिकायत के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण का मामला दर्ज किया है। सुठालिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी बच्ची घर से गायब है। परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की थी। ऐसे में पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी।
बालिका को पहले बरामद कर लिया एवं आरोपित को ब्यावरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे सुठालिया से ब्यावरा ले जाकर उसके साथ बस स्टैंड पर बस के अंदर दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित राजू अहिरवार निवासी लाछोनी, थाना मधुसूदनगढ़ के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपित को पकड़ा है
शिकायत के आधार पर राजू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। नाबालिग ने बस स्टैंड ब्यावरा में दुष्कर्म होना बताया है। - मुकेश गौड़, थाना प्रभारी सुठालिया