महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी बनेगा एचआईवी पीड़ित बच्चों के लिए स्कूल ओर होस्टल
पूजा गिरी
इंदौर।केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीमान श्रीपद नायक आज श्रीमती आयुषी भय्यू जी महाराज से आश्रम जाकर मुलाकात की। मुलाकात की ट्रस्ट के एचआईवी प्रोजेक्ट महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश की चर्चा की गई दत्त जयंती पर आवश्यक कार्य होने की कारण श्रीपद नायक कार्यक्रम में शामिल नही हो सके थे ।
मुलाकात के दौरान श्रीमती आयुषी भय्यू जी महाराज ने आश्रम द्वारा महाराष्ट्र में चलाए जा रहे एचआईवी प्रोजेक्ट पर चर्चा की आश्रम द्वारा करीब 100 पीड़ित बच्चो की वह रखा गया । जिसकर बाद मंत्री जी ने मप्र में भी इसी तरह के आश्रम बनाने में मदद का भरोसा दिलाया । करीब 30 मिनिट की मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई ।