मध्यप्रदेश में बसपा की विधायक रमाबाई परिहार पार्टी से निलंबित

पूजा जयेश


भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी विधायक रमाबाई परिहार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया है बसपा की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी उन्होंने कहा, ''बसपा अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसद एवं विधायक आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है इसी क्रम में मध्यप्रदेश में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है


उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा कि बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी एवं असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया फिर भी विधायक परिहार ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी