मध्यप्रदेश के चार आई आर एस अफ़सरों का जॉइंट कमिश्नर रैंक पर प्रमोशन

जप कुमार


इंदौर।मध्यप्रदेश के चार आई आर एस अफ़सरों का जॉइंट कमिश्नर रैंक पर प्रमोशन हुआ।बेनामी यूनिट में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर अनूप जैन जॉइंट कॉमिशनर बने।असेसमेंट से सुनील शर्मा का भी प्रोमोशन हुुआ।अनूप जैन इंदौर में 05 साल पदस्थ रहे हैं। इसके बाद उनकी पोस्टिंग ग्वालियर और भोपाल में हुई है।


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 26 दिसंबर के अपने आदेश में 2010 बेच के 187 IRS अफसरों का जॉइंट कॉमिशनर प्रमोशन किया है जो कि 1 जनवरी 2020 से लागू है। नए पदोन्नत अधिकारियों को 1 जनवरी को जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स के रूप में जोइनिंग देनी है।मध्यप्रदेश के 04 आई आर एस अधिकारियों का नाम इस प्रमोशन आर्डर में शामिल है। इनमें अनूप जैन, सुनील शर्मा, गुँजन वारस्नेय और मुनमुन शर्मा शामिल हैं। इनमें अनूप जैन मध्यप्रदेश की बेनामी यूनिट में डिप्टी कमिश्नर का प्रभार देख रहे हैं। सुनील शर्मा और गुँजन वारसनेय असेसमेंट भोपाल में और मुनमुन शर्मा जबलपुर में पदस्थ हैं। सामान्यतः प्रोमोशन के साथ तबादले भी होते हैं किंतु अभी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इन चारों अधिकारियों को मध्यप्रदेश में ही पोस्टेड रखा है। अभी किसी भी अधिकारी का तबादला नही हुआ है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी