लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के संचालन के लिये प्रायवेट आपरेटरों का होगा चयन - निविदायें बुलाई गई
पूजा जयेश
इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत इंदौर जिले में तहसील कार्यालय परिसर, मल्हारगंज एवं तहसील कार्यालय परिसर डॉ अम्बेडकर नगर महू में संचालित लोक सेवा केन्द्रों के संचालन का जिम्मा प्रायवेट आपरेटरो को दिया जायेगा।
इसके लिये प्रायवेट ऑपरेटरो से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र जिले की वेबसाईट http://mpedistrict.gov.in/,http://indore.nic.in/ पर उपलब्ध है। निविदा के संबंध में दिनांक वार कार्यवाही का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है इसके अनुसार टेंडर (निविदा) का प्रकाशन एवं डाउनलोड करने का कार्य 30 दिसम्बर 2019 से शुरू होगा। निविदा प्रपत्र भरकर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक G-12 में जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2020 के दोपहर 3 बजे तक होगी। तकनीकी निविदा खोलने का कार्य 25 जनवरी 2020 के शाम 4 बजे से शुरू होगा। अधिक जानकारी हेतु लोक सेवा प्रबंधन विभाग, कक्ष क्रमांक G-12 कलेक्टर कार्यालय, इंदौर में संपर्क किया जा सकता है।