कुख्यात बदमाश व माफिया शरद गुरु पर रासुका की कार्यवाही

पूजा गिरी


इंदौर।थाना हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के कुख्यात  बदमाश शरद गुरु पिता सुरेन्द्र मराठा निवासी सुंदर नगर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी हैं। 


    कुख्यात बदमाश शरद गुरु पिता सुरेन्द्र मराठा पर   इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या,हत्या का प्रयास ,मारपीट,धमकी देने,अवैध शस्त्र रखने जैसे गम्भीर मामलों में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त बदमाश द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली की शिकायतें भी प्रकाश में आई थी । इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु आरोपी शरद गुरु के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, जिस पर से हीरानगर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर आज सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया ।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा