खजराना गणेश मंदिर में नए वर्ष की तैयारियां प्रारंभ

पूजा गिरी



इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में नए वर्ष को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है । इस बार नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत बुधवार से हो रही है इसे देखते हुए यहां बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। गत वर्ष तक जहां नव वर्ष के पहले दिन भगवान गणेश जी के दर्शन करने वालों की संख्या डेढ़ लाख तक होती थी वही इस बार यह संख्या लगभग दो लाख तक पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर परिसर में भगवान गणेश जी के दर्शनों के लिए अलग-अलग ऊंचाई की चार कतारें बनाई जा रही हैं जिनसे भक्त लगातार दर्शन कर सकेंगे मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए खजराना रोड की ओर से और विकास के लिए गणेशपुरी कॉलोनी की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही है मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं संभावना है कि कल मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर लोकेश जाटव मंदिर प्रशासक निगम आयुक्त आशीष सिंह और एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्रा मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी