जल महोत्सव / तेज हवा से जलाशय में उठी पांच फीट तक लहरें, पर्यटक नहीं कर सके बोटिंग

पूजा गिरी


बीड़/खंडवा ।शीतकालीन अवकाश के दौरान  5 हजार से अधिक पर्यटक हनुवंतिया जल महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे। तेज हवा से जलाशय में बड़ी-बड़ी लहरें शाम तक उठी। इस कारण निगम ने बोटिंग बंद रखी। बनाना बोट किनारे पर ही खड़ी रही। पर्यटक दोपहर तक हवा थमने का इंतजार करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। पर्यटकों को जलाशय किनारे रखी नाव व बोट क्लब, हाउस बोट पर चढ़कर सेल्फी लेकर संतोष करना पड़ा। जलाशय किनारे टकरा रही लहरों से उठी बौछार का भी आनंद लिया। 
पानी की बोछारों के बीच सेल्फी
बोट बंद रहने पर पर्यटक जलाशय किनारे पानी की बौछारों के बीच सेल्फी लेते नजर आए। खरगोन से आए सुभाष मेहता ने बताया बोट क्लब व जेटी पर रेलिंग की व्यवस्था नहीं है। यह पर्यटकों के लिए जोखिम भरा है। किसी भी दिन हादसा हो सकता है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। पर्यटकों ने शूटिंग, पैरा सिलिंग सहित अन्य इवेंट का आनंद उठाया।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा