इंदौर विधुत मंडल के अन्नपूर्णा झोंन के सुदर्शन नगर की घटना पर केबल वालों को देंगे नोटिस...
जप कुमार
इंदौर। नगर के अन्नपूर्णा जोन क्षेत्र के सुदर्शन नगर में दो घरों की छतों पर बंधी ओरेंज कलर की फायबर केबल बां धी गई थी। जो टूटकर नीचे से जा रही 11 केवी सिद्धिपुरम फीडर लाइन से टकरा गई। रविवार को दोपहर 2 बजे हुई इस घटना में दो लोगों को करंट लगा था। इस घटना के बारे में अन्नपूर्णा जोन की टीम ने रहवासियों के बयान लिए हैं। प्राथमिक जांच में पाया गय़ा कि फायबर केबल के जीआई वायर से करंट फैला हैं। उक्त केबल बिजली के पोल पर नहीं बंधी थी, लेकिन टूटकर बिजली तार पर गिरी एवं करंट फैलने की स्थिति बनी। मप्रपक्षेविविकं सेंट्रल डिविजन इंदौर के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश हरोड़े ने बताया कि अब तक जांच में केबल लगाने वाली कंपनी की लापरवाही सामने आई हैं। इसे बिजली कंपनी नोटिस देगी, साथ ही इस तरह की अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से केबल लगाने वालों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे।