इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और नीमच कलेक्टर अजय सिंह गंगवार सचिव बने

पूजा जयेश



भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने 2004 बैच के सात अधिकारियों को एक जनवरी 2020 से सचिव पद पर पदोन्नत कर दिया। वहीं, अशोक कुमार वर्मा एक दिन पहले 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने की वजह से सचिव नहीं बन पाए। इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और नीमच कलेक्टर अजय सिंह गंगवार को भी सचिव का वेतनमान दिया गया है, लेकिन यह दोनों फिलहाल कलेक्टर बने रहेंगे।



उधर, कुछ समय पहले गृह विभाग में अपर सचिव बनाए गए राजेश कुमार जैन अब सचिव के तौर पर यहां अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे। 2007 बैच के अफसरों में स्वतंत्र कुमार सिंह मंदसौर गोलीकांड की जांच के चलते अपर सचिव पद पर पदोन्नत नहीं हो पाए।
पदोन्नत करने के आदेश जारी
सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को 2004 और 2007 बैच के आईएएस अफसरों को अधिसमय और प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए। इनमें दुर्ग विजय सिंह, रविंद्र सिंह, पतिराम कतरौलिया और अमर सिंह बघेल को सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इसी बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रघुराज एमआर और जॉन किंग्‍सली को प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी।


अपर सचिव पद पर श्रीमन शुक्ला, स्वाति मीणा नायक, शशांक मिश्रा, डॉ.रामराव भोंसले, राजेश कुमार कौल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अभय कुमार वर्मा, दीपक सिंह, बेला देवर्षि शुक्ला, संजय गुप्ता, डॉ.मंजू शर्मा और डॉ.श्रीकांत पांडेय को अपर सचिव पद पर एक जनवरी 2020 से पदोन्न्त किया गया है। इस बैच के नागरगोजे मदन विभीषण महाराष्ट्र सरकार और संकेत संतराम भोंडवे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं इसलिए इन दोनों को प्रोफार्मा पदोन्न्ति मिलेगी।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी