इंदौर जिला आबकारी विभाग में राजसात वाहनों की निलामी संपन्न

पूजा गिरी


  इन्दौर।जिला आबकारी विभाग के द्वारा जब्त शुदा वाहनो की नीलामी  कलेक्टर इंदौर लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी  राजनारायण सोनी की अध्यक्षता में गठित सामिति द्वारा सम्पन्न हुई । तत्सबंध मे सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि  इन्दौर जिले में म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,(2) के अंतर्गत जब्तशुदा एवं सक्षम न्यायालय द्वारा राजसात किये गये 63 वाहनों की नीलामी हेतु सील बंद निविदाएं 27 दिस को कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर पर आमंत्रित की गईं उपरोक्त 63 वाहनों की आफसेट प्राईज रूपये 7, 49,500/- थी, 27 दिसंबर को 48 वाहनों हेतु कुल टेंडर 144 टेंडर प्राप्त हुये जिनकी कुल आफसेट प्राईज रूपये 5,87,600/- के विरूद्ध राशि रूपये 8,32,105/- के उच्चतम आफर प्राप्त हुये जो निर्धारित आफसेट प्राईज से 41.61%अधिक है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी