हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
जप कुमार
ग्वालियर।शहर के हजीरा पुलिस ने हत्या के प्रयास का का आरोपी दीपू सिकरवार निवासी रणधीर कॉलोनी को दबोचा ।
पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर ने मुखबिर की सूचना पर हत्या का प्रयास का आरोपी दीपू सिकरवार उर्फ महेंद्र सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी रणधीर कॉलोनी ग्वालियर को उसके घर से दबोचा । पुलिस ने उसके घर पर दबिस तो घर वाले बोले दीपू घर पर नहीं है जब पुलिस ने घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली तो दीपू घर के सेकंड फ्लोर में छिपा मिला जिसे पुलिस ने दबोच लिया ।आरोपी दीपू ने बताया कि वह वारदात कर दिल्ली भाग गया था। आरोपी दीपू सिकरवार ने अपने साथी रोहित भदौरिया व अन्य 2 साथियों के साथ दिनांक3 मार्च 18 को चौड़े के हनुमान नगर पर अपने भाई छोटू उर्फ जितेंद्र सिकरवार के चचिया ससुर अरविंद भदौरिया के ऊपर कट्टा व पिस्टल से फायरिंग की थी ।छोटू का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था इस कारण वह मायके में रहती थी ।अभी कुछ माह पहिले छोटू की उसके जीजा मंगल राजावत ने अपने भाई भज्जू के साथ थाना सुभाष पुरा क्षेत्र में हत्या कर दी थी।दीपू ने बताया कि रोहित भदौरिया दिल्ली में है ।आरोपी की गिरफ्तारी में टी आई आलोक सिंह परिहार ,एसआई अभिलाख सिंह तोमर ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक राजीव शुक्ला ,अमित सिंह राजावत , लेखराज गुर्जर व शिव सिंह गुर्जर की मुख्य भूमिका रही ।