हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद
जप कुमार
ग्वालियर।27 दिसम्बर को पैसे के लेनदेन को लेकर हुई हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शिवपुरी लिंक रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
शहर के खजांची बाबा दरगाह के पास स्थित राजीव नगर में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर मुन्ना खान के घर आये, बजरी गिट्टी सप्लायर राम नरेश गुर्जर पर मुन्ना खान और उसके बेटे अकरम उर्फ सोनू खान ने बंदूक से फायरिंग कर राम नरेश गुर्जर की हत्या कर दी थी । हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिर का जाल बिछाया और सूचना मिलते ही रविवार की देर शाम शिवपुरी लिंक रोड से हत्या के एक आरोपी सोनू खान को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब्बा शहर से बाहर जाने की फिराक में था।