गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के जप्त रिकॉर्ड के परीक्षण के लिये जाँच दल गठित

पूजा गिरी


इंदौर। जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत गत दिनों जप्त किये गये गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के रिकॉर्ड के परीक्षण के लिये कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने जाँच दल गठित किये हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। यह दल संबंधित संस्थाओं के रिकॉर्ड का परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट देंगे। वे जाँच करेंगे कि संस्था का कार्य किस स्तर पर है। 
 जाँच दल उक्त संस्थाओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों का भी परीक्षण कर उनके निराकरण हेतु सुझाव प्रस्तुत करेंगे। समस्या के निराकरण हेतु क्या कार्रवाई की जाना है, वह भी स्पष्ट रूप से बतायेंगे। साथ ही जॉच दल विभिन्न बिन्दुओं पर अपना अभिमत भी देंग।  जॉच दलों से कहा गया है कि वे संस्था के पास उपलब्ध भूमि, वरियता सूची संधारण, वरियता सूची में गड़बड़ी, संस्था के विकास के लेआउट अनुमोदित है या नहीं, संस्था का भूमि पर कब्जा है या नहीं, संस्था द्वारा क्रय-विक्रय की गई जमीन, प्रकार सहित क्या अन्य किसी को वह विक्रय की गई है, क्या संस्था और आईडीए के मध्य कोई अनुबंध हुआ है, वर्तमान में क्या स्थिति है, विकास कार्य हुआ है या नहीं, कितने सदस्य संस्था में पंजीकृत है, अब तक कितने सदस्यों को प्लाट का कब्जा दिया गया, अन्य कोई अनियमितता आदि के संबंध में अपनी रिपोर्ट देंगे। यह रिपोर्ट 7 जनवरी तक देने के निर्देश दिये गये हैं।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा