गवाह पर दबाव बनाने गोली मारी
जप कुमार
ग्वालियर।ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र में 6 माह पहले हुई महिला की हत्या के मामले में मुख्य गवाह को आरोपियों ने घर से बुलाकर शनिवार रात गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए मुख्य गवाह संजय रजक उर्फ संजू को ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती कराया है।
6 माह पहले थाना पनिहार इलाके में उमा परिहार नाम कि महिला की हत्या हुई थी।इस हत्याकांड में संजय उर्फ संजू मुख्य गवाह है।संजय की माने तो हमलावर राजू परिहार, सर्वेश तिवारी, दो महिलाएं सुनीता सेन और रेखा परिहार ने उसके घर पहुंचे और उस पर दबाव बनाया कि अपनी गवाही पलट दे और उसे बातचीत करने के बहाने मांडरेे की माता मंदिर के पास ले जाकर पहले तो उसकी मारपीट की गई। बाद में उस पर कट्टे से गोली चला कर हमलावर भाग गए। गोली संजय के पेट में लगी है।कंपू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।