एसटीएफ ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया
जप कुमार
ग्वालियर।एसटीएफ ग्वालियर ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बदमाशों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब तीनों बदमाश मेला ग्राउंड के पास किसी वारदात की नीयत से पहुंचे थे।तीनों बदमाशों पर पुलिस ने 10 -10 हज़ार रुपये का इनाम था।
ग्वालियर एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी की लूट और डकैती की वारदात में फरार तीन बदमाश ग्वालियर हैं। मुखबिर की सूचना के बाद एसटीएफ ने तीन अलग अलग टीम बनाकर बदमाशों को मेला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। एसटीएफ ग्वालियर की गिरफ्त में आए बदमाश धर्मवीर सिंह चौहान,,सतीश सिकरवार और धर्मेंद्र पर पुलिस ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।तीनों बदमाशों पर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। तीनों बदमाश मुरैना जिले के रहने वाले हैं,,जो एक लंबे समय से फरार चल रहे थे। गुना पुलिस को भी इन तीनों बदमाशों की तलाश है। 2011 में तीनों बदमाशों ने गुना जिले में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।