चोर पुलिस की गिरफ्त में ,माल बरामद

पूजा गिरी


इंदौर।इंदिरागांधी नगर में अज्ञात व्यक्ति व्दारा अलमारी मे रखे करीब ढाई लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी का मामला पुलिस ने हल कर लिया।पुलिस ने आरोपी को माल सहित पकड़ लिया है ।


    थाना अन्नपूर्णा पर 25 अक्टूबर19 फरियादी सौरभ सोनी पिता सत्यप्रकाश जी सोनी उम्र 27 साल निवासी 128 इंदिरागांधी नगर इंदौर का उपस्थित होकर किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा अलमारी मे रखे करीब ढाई लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गय़े है उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र 449/19 धारा 454,380 भादवि का पंजीबध्द कर प्रकरण की विवेचना की गई प्रकरण मे घटना स्थल के आसपास के पुराने चोर हिस्ट्री शिटर से पूछताछ की गई कोई पता नही चला किमतु फरियादी ने बताया की उनके घर रेनोवेशन का काम चल रहा था जिसमे दो लोग पुताई का काम कर रहे थे जिसकी जानकारी जुटा कर पुताई करने वाले संहेदी दिनेश राजोरिया निवासी सुजार गांव रंगवना थाना बेट तह. ग्वालिय़र जिला ग्वालियर की तलाश संभावित स्थलो पर की गई जो नही मिला पता चला की संहेदी वर्तमान मे चंदेरी जिला अशोक नगर मे अपने सास के घर मे छिपा हुआ है जो नगर पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद  के व्दारा थाना अन्नपूर्णा की एक पुलिस टीम सउनि कैलाश जाट , आऱ. 1374 जोगेश , आर. 2480 सुनील की बनाकर  संदेही की तलाश मे चंदेरी जिला अशोक नगर भेजा गया । पुलिस टीम चंदेरी पहुंची तो आरोपी पुलिस टीम को देखकर भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पुछाते आरोपी ने अपना नाम दिनेश राजोरिया पिता राय़सिंह राजोरिया निवासी ग्राम हस्तापुर जिला ग्वालियर का होना बताया संदेही को लेकर पुलिस टीम इंदौर आई थाने मे हिकामातमली से पूछताछ करते  उसने दिनांक 14.10.19 को दिन करीबन 01.30 बजे अपने साथी रामप्रकाश पिता जगतसिंह जाटव के साथ मिलकर 128 इंदिरा गांधी नगर मे फरियादी सौरभ के घर पुताई करते समय छुपते छुपाते टेबिल मे रखी चाबी उठाकर अलमारी खोली और वाक्स मे रखे जेवरात 08 चूडी सोने की , 4 अंगुठी सोने की , 1 चेन सोने की छोटी , 1 जोड बाली , 1 अंगूठी , 1 कान का तार , 1 जोड पायल आदि रामप्रकाश से साथ मिलकर चुराना बताया । प्रकरण मे आरोपी रामप्रकाश पिता जगत सिंग जाटव उम्र 32 साल निवासी 4/1 मालवीयनगर इन्दौर तथा  दिनेश पिता रायसिंह राजोरिया उम्र 24 साल निवासी हाल 119 मालवीयनगर इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके मालवीयनगर स्थित किराये के मकान से जेवरात 08 चूडी सोने की , 4 अंगुठी सोने की , 1 चेन सोने की छोटी , 1 जोड बाली , 1 अंगूठी , 1 कान का तार , 1 जोड पायल करीब ढाई लाख मश्रुका का सामान जप्त किया गया । प्रकरण मे थाना प्रभारी सतीश व्दिवेदी के साथ –साथ सउनि कैलाश जाट , प्र. आर. 1039 मंगल बघेल , आऱ. 1374 जोगेश , आर. 2480 सुनील सराहनीय भूमिका रही है । 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा