चिंता नहीं चिंतन करे, चिंता से विनाश और चिंतन से होगा कल्याण : पं. पवन तिवारी

तनुज शर्मा


चिंता नहीं चिंतन करे, चिंता से विनाश और चिंतन से होगा कल्याण : पं. पवन तिवारी         


इंदौर l भागवत महापुराण के श्लोक के एक अक्षर को जो मनुष्य श्रवण करता या पढ़ता है उसे एक हजार गौमाताओ को दान करने का पुण्य मिलता है l जीवन मे श्रध्दा, विश्वास, समर्पण अवश्य करना चहिये सेवा के प्रति हमेशा समर्पित भाव रखना होगा चित मे हमेशा राधे का नाम जाप करे l गौमाता मे 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है गौमाता की सेवा करने से ही 33 करोड़ देवी देवताओं का दर्शन प्राप्त होता है l घर मे दरिद्रता का वास नहीं होना चाहिए, झूठन बर्तन को रात्री मे घर मे नहीं रखना चाहिए रात मे ही उसे साफ कर देना चाहिए झूठन रखने से घर मे दरिद्रता आती है l जीवन मे अन्न का अपमान नहीं करे l मनुष्य को चिंता नहीं चिंतन करना होगा है चिंता से विनाश सम्भव और चिंतन से कल्याण होगा, जीवन मे संत मिल जाए तो भगवंत की कृपा हो जाएगी l सिद्धांत लेकर ही हर कर्म को करे सफलता मिलेगी l व्यक्ति के परिवार मे प्रेम होना अवश्य है य़ह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये l परिवार मे प्रेम होगा तो परमात्मा प्रकट होंगे l य़ह बाते पं. पवन तिवारी कांटा फोड़ ने परिवार द्वारा भक्त प्रहलाद नगर मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा मे चौथे दिन कही l उन्होंने कहा कि जीवन मे भगवान आनंद के रूप मे प्रकट होते है, प्रतिदिन गौमाता की पूजा अर्चना करना चहिए l परमात्मा आयेंगे तो सब संकट खत्म होंगे l जीवन मे संकल्प लेकर हर कार्य करना चाहिए l भक्ति के मार्ग पर सदेव चले l कथा आयोजक पवन अर्चना भलिका व मधुसूदन शिखा भलिका ने बताया कि भागवत कथा के पांचवे दिन गोवर्धन उत्सव धूमधाम से मनाया गया पूरा पंडाल मे भक्ति का रंग छा गया सभी भक्त  पारम्परिक परिधान मे उपस्थित थे भगवान गिरिराज जी का अद्भुत स्वरुप मे श्रंगार कर छप्पन भोग लगाया गया l
महापौर मालिनी गौड ने भक्त प्रहलाद नगर मे आयोजित भागवत कथा में गोवर्धन पूजा की
 कमल के फूल मे सजाया गया l पुरुष और महिलाएँ ने जमकर भजनों पर नृत्य किया  व्यास पीठ का महापोर मालिनी गौड, हरिकिशन साबु, गोपाल मालू, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजेश मूंगड, विजय लड्ढा, अजय सारडा, कविता कुशवाह, राखी दुबे ने किया l
 श्रीनिवास अनीता भलिका एवं बद्रीनारायण मीना भलिका ने बताया कि कथा के छटा दिन कृष्णा रुक्मणी उत्सव मनाया जाएगा कथा दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक स्थान भक्त प्रहलाद नगर,गंगवाल बस स्टेंड के सामने, इंदौर पर आयोजित होगा
आप परिवार सहित आमंत्रित है


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा