छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म,आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार
जप कुमार
ग्वालियर। बाजार जा रही छात्रा को लिफ्ट देकर एक युवक ने अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके की है छात्रा का अपहरण कर आरोपी ने उसे अलग अलग शहरों में रखकर उसका शोषण किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छात्राओं को मुक्त करा लिया। छात्रा की शिकायत पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
हजीरा थाना क्षेत्र में करीब 1 सप्ताह पहले बाजार के लिए निकली 20 वर्षीय छात्रा को उसके पड़ोसी उम्मेद सिंह नरवरिया ने उसे लिफ्ट देकर बाइक पर बिठाया और बातचीत के बहाने उसे एकांत मे ले गया जहा उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे लेकर धौलपुर पहुंचा।आरोपी नेपीड़िता को होटल के कमरे में रखा जहां उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया इसके बाद आरोपी उसे लेकर मथुरा इटावा तथा भिंड में ले गया और उसके साथ गलत काम करता रहा।परिजनों ने छात्रा के गायब होने की शिकायत पुलिस से की थी।इसकी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्रा को उमेश सिंह ले गया है इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वह मथुरा में है इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि वह छात्राओं को वहां से लेकर फरार हो गया है किसी तरह छात्रा उसके चंगुल से आजाद हुई और थाने पहुंची मामले की शिकायत की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ा लिया है.