भोपाल नगर निगम-पीएफ में गड़बड़ी का मामला

पूजा जयेश


भोपाल।नगर निगम भोपाल में एक और नया घोटाला सामने आया है जिसको लेकर निगम कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है।मामला कर्मचारियों के भविष्य निधि का है।ढाई़ साल में निगम ने अपने ही कर्मचारियों की भविष्य निधि  का पैसा जमा नहीं कर पाई  है ।          भोपाल नगर निगम के लगभग दस हजार कर्मचारी  जिनकी तकरीबन 25 से 30 करोड़ राशि पीएफ की बन रही है।जानकारी के मुताबिक वो जमा नही हो पाई है।ऐसा नहीं है की कर्मचारियों की वेतन से पैसा नहीं कट रहा हो , वेतन से पैसा हर माह कटा जा रहा है ... हालाकी 25 दिवसीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने सहायक आयुक्त आर के शर्मा को ज्ञापन दिया है , अशोक वर्मा  का कहना है की आर.के शर्मा आयुक्त  ने आश्वासन दिया है की एक सप्ताह में पैसा जमा करा दिया जाएगा ... साथ ही अशोक वर्मा का कहना है की आयुक्त ने माना है की निगम की वित्तिय स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण भविश्य निधि जमा नहीं हो सकी है , अब सवाल यह उठता है की जब कर्मचारियों की वेतन से हर माह पैसा काटा जा रहा है तो वह पैसा कहां जा रहा है ... हालाकी आयुक्त के आश्वासन के वाद कर्मचारी एक सप्ताह के लिए मान गए हैं , और अगर एक सप्ताह में पैसा जमा नहीं होता है तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे। अब देखना होगा कि नया साल नगर निगम में क्या गुल खिलाता है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी