भूमाफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की सराहना,यह अभियान निरंतर जारी रहेगा - जिला योजना समिति
पूजा गिरी
इंदौर।मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत इंदौर जिले में भूमाफियाओं तथा मिलावटखोरों के विरूद्ध विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन की आज यहां सम्पन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में सराहना की गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रखा जाये। इस अभियान के अन्तर्गत हर पीड़ित को न्याय मिलेगा।
इंदौर जिला योजना समिति की बैठक आज यहां इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय तथा सुश्री उषा ठाकुर, कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जिला योजना समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिये विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसके लिये इंदौर जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत गृह निर्माण संस्थाओं में हुई गड़बड़ियों की विस्तार से जाँच की जा रही है। गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के माध्यम से गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। बैठक में इस अभियान की सराहना की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रखा जायेगा। बैठक में बताया गया कि 28 गृह निर्माण सहकारी संस्थाएं चिन्हित की गई हैं। जिनमें गड़बड़ियां हुई हैं। जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की वरियता सूची तैयार करायी जा रही है। वरियता सूची के आधार पर गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को वरिष्ठता के आधार पर प्लाट दिलवाये जाएंगे। ऐसे सदस्य जिन्हें प्लॉट मिल गये हैं और उन्हें कब्जा नहीं मिला है, उन्हें कब्जा दिलाया जायेगा। ऐसे सदस्य जिनके पास प्लॉट है और उन्हें कुछ औपचारिकताएं शेष रहने से मकान बनाने में दिक्कत आ रही है। उनकी परेशानी को दूर कर मकान बनाने की अनुमति दिलवायी जायेगी। इस अभियान में बड़ी संख्या में सदस्यों को लाभ होने का अनुमान है। संस्थाओं में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
गृह मंत्री बाला बच्चन ने निर्देश दिये कि यह अभियान सभी सदस्यों को उनका हक मिलने तक जारी रखा जाये। यह प्रयास किया जाये कि संस्था का कोई भी सदस्य उसके हक से वंचित नहीं रहे, उसे पूरा न्याय मिले। गड़बड़ी करने वाले चाहे वह संस्था का पदाधिकारी हो या अधिकारी, किसी को भी बख्शा नहीं जाये।
शून्य शक्ति अभियान पूरे प्रदेश में होगा लागू
बैठक में इंदौर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की पहल पर चलाये जा रहे शून्य शक्ति अभियान की भी सराहना की गई। मंत्री द्वय श्री बच्चन तथा श्री सिलावट ने कहा कि यह अभियान राजस्व प्रकरणों के निराकरण की दिशा में अनुकरणीय है। इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिये केबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा। श्री सिलावट ने कहा कि इस अभियान से सांवेर तहसील में एक माह में ही 1200 से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण हो चुका है।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन
बैठक में कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बताया गया कि इंदौर जिले में किसानों के दो लाख रूपये तक के ऋण माफ करने का कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री बच्चन ने बताया कि पहले चरण में 50 हजार रूपये तक का ऋण माफ किया गया है। दूसरे चरण में 50 हजार रूपये से एक लाख रूपये तक का ऋण माफ होगा। तीसरे चरण में एक लाख से डेढ़ लाख तक का तथा चौथे चरण में डेढ़ लाख से दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि इस योजना के तहत चिन्हित किसानों को डिफाल्टर नहीं माना जाये। बताया गया कि इंदौर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत 23 हजार 545 कृषकों का ऋण माफ किया गया है। द्वितीय चरण में लगभग साढ़े 12 हजार किसानों का ऋण माफ किया जा रहा है।
बैठक में बताया गया कि जिले में यूरिया तथा अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिले में कोई समस्या नहीं है। किसानों को उनकी माँग के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में निर्देश दिये गये कि किसानों की बगैर सहमति के स्वास्थ्य बीमा या दुर्घटना बीमा की राशि की कटौती नहीं की जाये। बैठक में बताया गया कि जिले में पाला पड़ने तथा अत्यधिक सर्दी से आलू की फसलों की नुकसानी का सर्वे कराया जायेगा। निर्देश दिये गये कि गत वर्षों में फसल बीमा योजना की बकाया क्षतिपूर्ति राशि किसानों से शीघ्र उपलब्ध करायी जाये। साथ ही निर्देश दिये गये कि शासकीय योजनाओं के लक्ष्य वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व ही पूर्ण कर लिये जायें। यह ध्यान रखा जाये कि योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के खाते में ही राशि का भुगतान हो। इंदौर जिले में रबी मौसम के दौरान हुई बुआई की समीक्षा की गई। बताया गया कि गत वर्ष की तुलना में जिले में रबी का रकबा इस वर्ष बढ़ा है। बैठक में इंदौर के भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक खण्डवा रोड को फोरलेन करने में आ रही दिक्कतों को भी शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये गये।
*सांवेर बनेगा स्मार्ट सिटी*
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इंदौर जिले में प्रभावी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बैठक में सांवेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही नीलगायों के प्रकोप से निपटने के लिये वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सांवेर-चन्द्रावतीगंज तथा सांवेर-अजनोद-देपालपुर तथा अन्य निर्माणाधीन ऐसे मार्ग जिनका निर्माण रूका हुआ है, उन्हें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। बैठक में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के कार्यों की भी समीक्षा की गई।