बीजेपी पार्षद पर एक युवक ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया

जप कुमार


 ग्वालियर।केंद्रीयमंत्री के खास बीजेपी पार्षद पर एक युवक ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है। कि पार्षद और उसके साथी ने उसकी पत्नी को फोन करके अश्लील गालियां भी दी हैं। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


    शहर के वार्ड क्रमांक 13 के बीजेपी से पार्षद धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू तोमर के खिलाफ उन्हीं के नौकर जितेंद्र भदौरिया ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया ओर पुलिस में शिकायत की है।फरियादी जितेंद्र भदोरिया पार्षद गुड्डू तोमर के यहां नौकरी करता है। जितेंद्र का आरोप है कि उसने पार्षद के दूसरे नौकर से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसका वह ब्याज भी दे रहा था। सर्दी के चलते 4 दिन जीतेंद्र छुट्टी पर रहा। छुट्टी से वापस आने पर पार्षद गुड्डू तोमर और उनका सहयोगी नौकर राजा शर्मा ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा जितेंद्र ने आरोप लगाया है। कि पार्षद गुड्डू तोमर ने उसकी पत्नी को फोन पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करके गालियां दी हैं। जिसकी रिकॉर्डिंग उसने पड़ाव थाना पुलिस को दे दी है। जितेंद्र की शिकायत पर पहले तो पड़ाव थाना पुलिस में मामला दर्ज उसे ग्वालियर थाना क्षेत्र का निकला तो मामले को ग्वालियर थाना ट्रांसफर कर दिया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा