30000 के इनामी बदमाश जमाल उर्फ करूआ को शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

जप कुमार


ग्वालियर।*ग्वालियर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने 30000 के इनामी बदमाश जमाल उर्फ करूआ को शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा।जमात ने शंकरपुर इलाके में पैर काटकर कड़े लूटने की घटना को अंजाम दिया था।


ग्वालियर पुलिस को साल के आखिरी रविवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में 30 हज़ार के ईनामी बदमांश को पकड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की ईनामी बदमांश जमाल उर्फ करुआ पुत्र लच्छी खान निवासी अलापुरा, जौरा जिला मुरैना बहोड़ापुर से गाड़ी पर सवार होकर मुरैना की ओर जा रहा है। इसी सूचना पर जब क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस को टास्क दिया गया। पुलिस की संयुक्त टीम को जब करुआ दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर करुआ ने पुलिस पर फायर खोल दिया। आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली करुआ के पैर में जा धंसी। मौके पर लहूलुहान हालत में पुलिस को करुआ घायल अवस्था में मिला। जिसे इलाज के लिए जेएएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल बदमांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आपको बता दें करुआ शातिर बदमाश है और पिछले दिनों बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की रामदास घाटी पर बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके पैर से चांदी के कड़े लूटने के मामले में नामजद था। पुलिस सरगर्मी से करुआ की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है करुआ पर ग्वालियर और मुरैना के विभिन्न थानों में एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। इतना ही नहीं पिछले दिनों घाटीगांव पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला था।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी