Posts

Showing posts from December, 2019

पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनके बेटी, दामाद, पोते समेत 6 लोगों कीमौत

Image
पूजा जयेश इंदौर।महू के पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे हादसा हो गया। इसमें पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनके बेटी, दामाद, पोते समेत 6 लोगों कीमौत हो गई। दरअसल, अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में 70 फीट ऊंचा टावर बना हुआ है, जहां से पातालपानी का नजारा दिखता है। इस टावर पर जाने के लिए कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी, जो तकनीकी गड़बड़ी के कारण नीचे आ गिरी। एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई। पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। शाम सात बजे वह सपरिवार टावर मेंलिफ्ट के ऊपर गए। 70 फीट की ऊंचाई से अचानक लिफ्ट गिर गई। पीपीपी मॉडल अपनाने वाले अग्रणी कॉन्ट्रैक्टर थे पुनीत पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल की गिनती पीपीपी मॉडल की शुरुआत करने वाले देश के चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में होती थी। इंदौर में 2004 में सिंहस्थ के दौरान उन्होंने एमआर 10 पर पीपीपी मॉडल पर काम किया और रेलवे ओवरब्रिज बनाया। उन्होंने इंदौर खलघाट नेशनल हाईवे, महू-मंडलेश्वर रोड, जयपुर-रींगस

समय के साथ चले -कमलनाथ मुख्यमंत्री

पूजा जयेश भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ब्लॉग में सन्देश लिखा कि समय के साथ चले।नव वर्ष 2020 का शुभारंभ हो रहा है। वर्ष 2019 स्मृति में अंकित हो गया है। हम सब नव वर्ष की सुबह का स्वागत आशाओं, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें। हर पल नया सीखने के लिए तैयार रहें और विफलताओं से सीखने के लिए तो हमेशा तैयार रहें । ख्याल रहे कि असफलताएँ और कुछ नहीं बल्कि आधे-अधूरे मन से किए गए प्रयासों का फल है। सफलता एक सापेक्ष वस्तु है। कई बार ईमानदार और भरपूर प्रयासों के बावजूद यह दूर रहती है, इसलिए, हमेशा उत्कृष्टता की तलाश करें। मुझे शास्त्रीय उर्दू शायरी का एक नायाब शेर याद आता है जिसमें शायर अल्ताफ हुसैन हाली कहते हैं- “है जुस्तजू कि खूब से है खूबतर कहाँ ? अब ठहरती है देखिए जा कर नजर कहाँ?” इसका सीधा सा अर्थ है कि हमेशा उत्कृष्टता की तलाश में रहें और इसे हासिल करने के लिए बिना थके आगे बढ़ते रहें। असफलताओं से डरने और सफलताओं से मोहित होने की जरुरत नहीं। हम तभी असफल होते हैं जब हम बदलते समय के साथ तालमेल रखने में असफल होते हैं। समय कठोर होता है। वह आपकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति या भौगोल

इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और नीमच कलेक्टर अजय सिंह गंगवार सचिव बने

पूजा जयेश भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने 2004 बैच के सात अधिकारियों को एक जनवरी 2020 से सचिव पद पर पदोन्नत कर दिया। वहीं, अशोक कुमार वर्मा एक दिन पहले 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने की वजह से सचिव नहीं बन पाए। इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और नीमच कलेक्टर अजय सिंह गंगवार को भी सचिव का वेतनमान दिया गया है, लेकिन यह दोनों फिलहाल कलेक्टर बने रहेंगे। उधर, कुछ समय पहले गृह विभाग में अपर सचिव बनाए गए राजेश कुमार जैन अब सचिव के तौर पर यहां अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे। 2007 बैच के अफसरों में स्वतंत्र कुमार सिंह मंदसौर गोलीकांड की जांच के चलते अपर सचिव पद पर पदोन्नत नहीं हो पाए। पदोन्नत करने के आदेश जारी सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को 2004 और 2007 बैच के आईएएस अफसरों को अधिसमय और प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए। इनमें दुर्ग विजय सिंह, रविंद्र सिंह, पतिराम कतरौलिया और अमर सिंह बघेल को सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इसी बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रघुराज एमआर और जॉन किंग्‍सली को प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी। अपर सचिव पद पर श्रीमन शुक्ला, स्वाति मीणा नाय

चिंता नहीं चिंतन करे, चिंता से विनाश और चिंतन से होगा कल्याण : पं. पवन तिवारी

Image
तनुज शर्मा चिंता नहीं चिंतन करे, चिंता से विनाश और चिंतन से होगा कल्याण : पं. पवन तिवारी          इंदौर l भागवत महापुराण के श्लोक के एक अक्षर को जो मनुष्य श्रवण करता या पढ़ता है उसे एक हजार गौमाताओ को दान करने का पुण्य मिलता है l जीवन मे श्रध्दा, विश्वास, समर्पण अवश्य करना चहिये सेवा के प्रति हमेशा समर्पित भाव रखना होगा चित मे हमेशा राधे का नाम जाप करे l गौमाता मे 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है गौमाता की सेवा करने से ही 33 करोड़ देवी देवताओं का दर्शन प्राप्त होता है l घर मे दरिद्रता का वास नहीं होना चाहिए, झूठन बर्तन को रात्री मे घर मे नहीं रखना चाहिए रात मे ही उसे साफ कर देना चाहिए झूठन रखने से घर मे दरिद्रता आती है l जीवन मे अन्न का अपमान नहीं करे l मनुष्य को चिंता नहीं चिंतन करना होगा है चिंता से विनाश सम्भव और चिंतन से कल्याण होगा, जीवन मे संत मिल जाए तो भगवंत की कृपा हो जाएगी l सिद्धांत लेकर ही हर कर्म को करे सफलता मिलेगी l व्यक्ति के परिवार मे प्रेम होना अवश्य है य़ह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये l परिवार मे प्रेम होगा तो परमात्मा प्रकट होंगे l य़ह बाते पं. पवन तिवारी क

इंदौर विधुत मंडल के अन्नपूर्णा झोंन के सुदर्शन नगर की घटना पर केबल वालों को देंगे नोटिस...

जप कुमार  इंदौर। नगर के अन्नपूर्णा जोन क्षेत्र के सुदर्शन नगर में दो घरों की छतों पर बंधी ओरेंज कलर की फायबर केबल बां धी गई थी। जो टूटकर नीचे से जा रही 11 केवी सिद्धिपुरम फीडर लाइन से टकरा गई। रविवार को दोपहर 2 बजे हुई इस घटना में दो लोगों को करंट लगा था। इस घटना के बारे में अन्नपूर्णा जोन की टीम ने रहवासियों के बयान लिए हैं। प्राथमिक जांच में पाया गय़ा कि फायबर केबल के जीआई वायर से करंट फैला हैं। उक्त केबल बिजली के पोल पर नहीं बंधी थी, लेकिन टूटकर बिजली तार पर गिरी एवं करंट फैलने की स्थिति बनी। मप्रपक्षेविविकं सेंट्रल डिविजन इंदौर के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश हरोड़े ने बताया कि अब तक जांच में केबल लगाने वाली कंपनी की लापरवाही सामने आई हैं। इसे बिजली कंपनी नोटिस देगी, साथ ही इस तरह की अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से केबल लगाने वालों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे।

अचानक शुरू हुई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

Image
पूजा गिरी इंदौर। कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने प्रशासनिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की, बड़ी बैठक बुलाई, जो सांभागायुक्त कार्यालय में चल रही है । संभवत्या सरकार (भोपाल) से मिले आदेश पर कोई बड़ी कार्यवाही नए साल में की जा सकती है। लक्ष्मण नगर गृह निर्माण, श्रीराम गृह निर्माण संस्था, न्याय, मज़दूर, आकाश सहित कुछ संस्थाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले कथित समाजसेवियों के विरुद्ध भी कार्यवाही तय की जा सकती है ।  मोहम्मद शाबिर उर्फ छब्बू, इस्लाम सहित कुछ भूमाफ़ियाओं को कोर्ट से मिले स्टे और इनके फ़रार होने पर ईनाम की राशि बढ़ाने और इनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने पर निर्णय लिया जा सकता है । एक संस्था के नाम पर ग्लोब्स सिटी प्रा.लि. नाम की कम्पनी के MD डायरेक्टर रजत विहार नाम से कालोनी में रजिस्ट्री कर बेच दिए गए प्लाट फिर से बेचने का गौरख धंधा कर रहे है इस सम्बंध में मय दस्तावेज़ों के मिली शिकायतों पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है । बड़े अफसर को धमकी देने वाले भूमाफ़ियाओं पर भी कार्यवाही की जा सकती है ।सहकारिता और पुलिस विभाग के कुछ भ्रष्ट अफसरों के सम्बंध में भी ऊपर रिपोर्ट भेजी जा सक

चोर पुलिस की गिरफ्त में ,माल बरामद

Image
पूजा गिरी इंदौर।इंदिरागांधी नगर में अज्ञात व्यक्ति व्दारा अलमारी मे रखे करीब ढाई लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी का मामला पुलिस ने हल कर लिया।पुलिस ने आरोपी को माल सहित पकड़ लिया है ।     थाना अन्नपूर्णा पर 25 अक्टूबर19 फरियादी सौरभ सोनी पिता सत्यप्रकाश जी सोनी उम्र 27 साल निवासी 128 इंदिरागांधी नगर इंदौर का उपस्थित होकर किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा अलमारी मे रखे करीब ढाई लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गय़े है उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र 449/19 धारा 454,380 भादवि का पंजीबध्द कर प्रकरण की विवेचना की गई प्रकरण मे घटना स्थल के आसपास के पुराने चोर हिस्ट्री शिटर से पूछताछ की गई कोई पता नही चला किमतु फरियादी ने बताया की उनके घर रेनोवेशन का काम चल रहा था जिसमे दो लोग पुताई का काम कर रहे थे जिसकी जानकारी जुटा कर पुताई करने वाले संहेदी दिनेश राजोरिया निवासी सुजार गांव रंगवना थाना बेट तह. ग्वालिय़र जिला ग्वालियर की तलाश संभावित स्थलो पर की गई जो नही मिला पता चला की संहेदी वर्तमान मे चंदेरी जिला अशोक नगर मे अपने सास के घर मे छिपा हुआ है जो नगर पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद  के व्दारा थाना अन्नपूर्णा क

जनरल नरवणे ने 28वें सेना प्रमुख का चार्ज लिया, पहले सीडीएस जनरल रावत बोले- कुछ काम अधूरे, नई भूमिका में योजनाएं बनाऊंगा

Image
पूजा जयेश नई दिल्ली।जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। 3 साल सेना प्रमुख रहे जनरल बिपिन रावत ने उन्हें चार्ज देने से पहले कहा कि आर्मी चीफ का काम कठिन होता है। उम्मीद है कि नरवणे यह जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। इससे पहले जनरल रावत ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। वे बुधवार (1 जनवरी) को चार्ज लेंगे।सेना प्रमुख नरवणे ने कहा- पाकिस्तान ने प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं किया तो हम पहले ही खतरे की जड़ पर वार कर देंगे जनरल रावत ने बतौर सेना प्रमुख आखिरी बार परेड की सलामी ली, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि कुछ काम अधूरे रह जाते हैं, नई जिम्मेदारी लेने के बाद योजनाएं बनाऊंगा। नॉर्दर्न, ईस्टर्न, वेस्टर्न और बर्फीले इलाकों में मोर्चे पर तैनात जवानों को शुभकामनाएं देता हूं। जो जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे हैं। वे अपने परिवार को छोड़कर सीमा पर तैनात रहते हैं। मुझे विश्वास है कि नरवणे अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाएंगे। आज खास मौका है। पिछले तीन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020- इंदौर पहली और दूसरी तिमाही में देशभर में टॉप पर, स्वच्छ शहर का खिताब चौथी बार हासिल करने से बस एक कदम दूर

पूजा जयेश नई दिल्ली/इंदौर।केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण की पहली और दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए गए। दोनों में इंदौर देशभर के सबसे स्वच्छ शहरों में टॉप पर रहा। इस सर्वेक्षण में पहली तिमाही में भोपाल नंबर दो पर था, लेकिन दूसरी तिमाही में वह खिसककर 5वें नंबर पर पहुंच गया। पहली तिमाही में 5वें नंबर पर रहने वाला राजकोट दूसरी तिमाही में छलांग लगाते हुए सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले टॉप पांच शहरों में इंदौर के बाद राजकोट, नवी मुंबई, वडोदरा और फिर भोपाल रहा है। महापौर मालिनी गौड़ ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्‍होंने लिखा है कि हमारा इंदौर फिर से नंबर 1 आया है। अब मुख्य परीक्षा की घड़ी भी आने वाली है। 4 से 31 जनवरी 2020 तक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 चलेगा। हमें उस सर्वेक्षण में भी प्रथम आना है और स्वच्छता का चौका लगाना है। पहली तिमारी में टॉप- इंदौर, भोपाल, सूरत, नासिक और राजकोट दूसरी तिमाही में टॉप- इंदौर, राजकोट, नवी मुंबई, वडोदरा, भेापाल अब आगे क्या:  अब तक हुए दो सर्वे में 50% सर्वे हो चुका है। यह 25-25 फीसदी अंक का है जबकि अब बाकी दो सर्वे

माफ़ियाओं पर रखे फ़ोकस,गृह निर्माण संस्थाओं से वास्तविक हक़दारों को दिलाये प्लाट

पूजा गिरी इन्दौर।संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि माफ़ियाओं के विरूद्ध कार्रवाही पर फ़ोकस रखा जाए। यह अभियान अपने लक्ष्य से नहीं भटके, इसका विशेष ध्यान रखें। यह अभियान अतिक्रमण हटाने जैसी कार्यवाही तक सीमित नहीं होना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखे की इस अभियान से आम नागरिक कही पर भी प्रताड़ित नहीं हो।  संभागायुक्त श्री त्रिपाठी आज कमिश्नर कार्यालय में माफियाओं के विरूद्ध अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। जिला प्रशासन की अब तक हुई ठोस कार्यवाही पर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने संतोष जताया। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने बैठक में बताया कि  ऐसी गृहनिर्माण संस्थाओं को चिन्हित कर लिया गया है जहाँ वास्तविक हक़दारों को प्लॉट अभी तक नहीं मिल पाए थे। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने समीक्षा के बाद बताया कि ज़िले में 15 ऐसी सहकारी संस्थाओं को चिन्हित कर लिया गया है जहाँ पर दो हजार  से अधिक प्लाट  उनके वास्तविक हक़दारों को फ़रवरी के मध्य तक सौंप दिए जाएंगे। आज समीक्षा बैठक में एडीजी श्री मिलिंद कानिशकर, कलेक्टर श्री लोकेश जाटव, एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन

राजधानी में विगत वर्षों की तुलना में गंभीर अपराधों में कमी आई

पूजा जयेश भोपाल।राजधानी में विगत वर्षों की तुलना में गंभीर अपराधों में कमी आई।जिला बदर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी हुई।       राजधानी भोपाल में विगत वर्ष 2017, 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में गंभीर अपराधों में काफ़ी कमी आई है एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, आबकारी एक्ट, सट्टा एक्ट, जुआ एक्ट, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही भी विगत वर्षों की तुलना में ज्यादा हुई है। वर्ष 2017 वर्ष 2018 एवं 01 जनवरी 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक के आपराधिक तुलनात्मक आंकड़े निम्नानुसार है : - क्रमशः 2017, 2018, 2019 हत्या- 64-60-59 हत्या का प्रयास- 77-100-77  डकैती- 03-01-02 डकैती की तैयारी-09-19-12 लूट- 122-122-103  लूट का प्रयास- 09-06-04 नकबजनी-928-1051-980 साधारण चोरी- 932-951-827 वाहन चोरी- 2267-2383-2051 पशु चोरी- 16-21-17 तार चोरी- 23-15-10 अपहरण- 491-578-714 बलात्कार- 287-295-306 बलवा- 70-41-53 अन्य अपराध(भादवि)- 15160-16596-17582  इसी तरह प्रतिबंधक कार्यवाही में वर्ष 2017 व 2018 की तुलना में 2019 में इजाफा हुआ है, जिसमें धारा 109,  107/116 crpc, धारा 148 ipc एनएसए, जिला बदर में बढ़ोतरी हुई

भोपाल नगर निगम-पीएफ में गड़बड़ी का मामला

पूजा जयेश भोपाल।नगर निगम भोपाल में एक और नया घोटाला सामने आया है जिसको लेकर निगम कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है।मामला कर्मचारियों के भविष्य निधि का है।ढाई़ साल में निगम ने अपने ही कर्मचारियों की भविष्य निधि  का पैसा जमा नहीं कर पाई  है ।          भोपाल नगर निगम के लगभग दस हजार कर्मचारी  जिनकी तकरीबन 25 से 30 करोड़ राशि पीएफ की बन रही है।जानकारी के मुताबिक वो जमा नही हो पाई है।ऐसा नहीं है की कर्मचारियों की वेतन से पैसा नहीं कट रहा हो , वेतन से पैसा हर माह कटा जा रहा है ... हालाकी 25 दिवसीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने सहायक आयुक्त आर के शर्मा को ज्ञापन दिया है , अशोक वर्मा  का कहना है की आर.के शर्मा आयुक्त  ने आश्वासन दिया है की एक सप्ताह में पैसा जमा करा दिया जाएगा ... साथ ही अशोक वर्मा का कहना है की आयुक्त ने माना है की निगम की वित्तिय स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण भविश्य निधि जमा नहीं हो सकी है , अब सवाल यह उठता है की जब कर्मचारियों की वेतन से हर माह पैसा काटा जा रहा है तो वह पैसा कहां जा रहा है ... हालाकी आयुक्त के आश्वासन के वाद कर्मचारी एक सप्ताह के लिए मान गए हैं

एसटीएफ ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया

जप कुमार ग्वालियर।एसटीएफ ग्वालियर ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बदमाशों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब तीनों बदमाश मेला ग्राउंड के पास किसी वारदात की नीयत से पहुंचे थे।तीनों बदमाशों पर पुलिस ने 10 -10 हज़ार रुपये का इनाम था।       ग्वालियर एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी की लूट और डकैती की वारदात में फरार तीन बदमाश ग्वालियर हैं। मुखबिर की सूचना के बाद एसटीएफ ने तीन अलग अलग टीम बनाकर बदमाशों को मेला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। एसटीएफ ग्वालियर की गिरफ्त में आए बदमाश धर्मवीर सिंह चौहान,,सतीश सिकरवार और धर्मेंद्र पर पुलिस ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।तीनों बदमाशों पर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। तीनों बदमाश मुरैना जिले के रहने वाले हैं,,जो एक लंबे समय से फरार चल रहे थे। गुना पुलिस को भी इन तीनों बदमाशों की तलाश है। 2011 में तीनों बदमाशों ने गुना जिले में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

फरार गुण्डे साजिद चन्दनवाला पर कायमी

पूजा गिरी इंदौर।थाना कोतवाली ने फरार गुण्डे साजिद चन्दनवाला पर कायमी की।फरार कुख्यात गुण्डा साजिद चन्दनवाला पिता दाउद खाँ चन्दनवाला नि. रानीपुरा के खिलाफ थाना कोतवाली इदौर मे 43 मामले है।      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर के भूमाफिया गुण्डे बदमाशो के विरूद्व अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) इंदौर श्री युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार द्वारा थाना सेन्ट्रल कोतवाली  के थाना प्रभारि श्री बी.डी त्रिपाठी  को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये । वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देश पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र का फरार कुख्यात गुण्डा साजिद चन्दनवाला पिता दाउद खाँ चन्दनवाला नि. रानीपुरा के खिलाफ थाना कोतवाली इदौर मे 43 व अपराध क्र 272/19 धारा 384 387 448 भादवि का कायम किया गया ।

उपलब्धियों भरा रहा यह साल,इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था की हर चुनौती पर खरी उतरी 

पूजा गिरी इंदौर।सीएए और एनआरसी के विरोध में चाक-चौबंद व्यवस्था 800 जवानों के बड़ी फोर्स के साथ इंदौर पुलिस के अधिकारी एवं जवानों ने मोर्चा संभाला। पुलिस अधीक्षक पश्चिम अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक  यूसुफ कुरैशी ने सुबह से ही अपनी-अपनी क्षेत्र में मोर्चा संभाला ।        सीएए व एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शन के पल-पल इंतजाम का निर्देशन किया । शहर में 5 स्थानों पर बड़ी संख्या में सीएए और एनआरसी के विरोध में विभिन्न वर्गों के एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे ना सिर्फ प्रदर्शन के आयोजकों से लगातार बातचीत कर आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई   अपितु पुलिस अधीक्षक  श्री सूरज वर्मा द्वारा  800 का अतिरिक्त बल मंगाया जाकर उसका प्रभावी प्रबंधन किया गया एवं पुलिस मुख्यालय से पूरा सहयोग लिया गया। प्रत्येक स्थल पर एक-एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कमान संभाली खजराना आजाद नगर चंदननगर बंबई बाजार एवं सदर बाजार जैसे संवेदनशील इलाके में पर्याप्त रिजर्व फोर्स के साथ सुबह से ही पुलिस प्रशासन के अफसरों ने व्यवस्था संभाली।  पूरे शहर में लगभग 8000 से 10000 लोगों ने सीएए और

राजधानी में एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

मनीष नायक भोपाल।भोपाल क्राइम ब्रांच ने राजधानी में एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। एमपी नगर के एक फ्लैट में  देह व्यापार का कारोबार  चलाया जा रहा था। भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर के फ्लैट पर छापा मार कर देहव्यापार का कारोबार का खुलासा किया।क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमपी नगर में देहव्यापार का कारोबार चल रहा है।रैकेट फ्लैट के अंदर छोटे छोटे कमरे बनाकर चलवाया जा रहा था ।क्राइम ब्रांच ने अपने आदमी को भेज कर जाल बिछाया ओर आदमी के साथ रंगे हाथो पकड़ा।2 महिलाओं को भी मौके से गिरफ्तार किया।फ्लैट के बाहर महिला उत्थान का बोर्ड लगा था।  

छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म,आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

जप कुमार ग्वालियर। बाजार जा रही छात्रा को लिफ्ट देकर एक युवक ने अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके की है छात्रा का अपहरण कर आरोपी ने उसे अलग अलग शहरों में रखकर उसका शोषण किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छात्राओं को मुक्त करा लिया। छात्रा की शिकायत पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।           हजीरा थाना क्षेत्र में करीब 1 सप्ताह पहले बाजार के लिए निकली 20 वर्षीय छात्रा को उसके पड़ोसी उम्मेद सिंह नरवरिया ने उसे लिफ्ट देकर बाइक पर बिठाया और बातचीत के बहाने उसे एकांत मे ले गया जहा उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे लेकर धौलपुर पहुंचा।आरोपी नेपीड़िता को होटल के कमरे में रखा जहां उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया इसके बाद आरोपी उसे लेकर मथुरा इटावा तथा भिंड में ले गया और उसके साथ गलत काम करता रहा।परिजनों ने छात्रा के गायब होने की शिकायत पुलिस से की थी।इसकी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्रा को उमेश सिंह ले गया है इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वह मथुरा में है इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची

भूमाफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की सराहना,यह अभियान निरंतर जारी रहेगा - जिला योजना समिति

पूजा गिरी इंदौर।मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत इंदौर जिले में भूमाफियाओं तथा मिलावटखोरों के विरूद्ध विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन की आज यहां सम्पन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में सराहना की गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रखा जाये। इस अभियान के अन्तर्गत हर पीड़ित को न्याय मिलेगा।   इंदौर जिला योजना समिति की बैठक आज यहां इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री  तुलसीराम सिलावट विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, सांसद  शंकर लालवानी, विधायक  आकाश विजयवर्गीय तथा सुश्री उषा ठाकुर, कलेक्टर  लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जिला योजना समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री  कमल नाथ की म

माफियाओं ने काट डाला पहाड़,बेच दी 800 एकड़ जमीन

पूजा जयेश चंडीगढ़।सब-तहसील माजरी में हजारों करोड़ का घपला हो गया। कुछ रसूखदारों ने यहां 6442 कनाल जमीन यानि 800 एकड़ धोखे से अपने नाम करवा ली। लाखों की इसमें रिश्वत चली और इंतकाल तक आरोपियों के नाम हो गए। सारी गड़बड़ तहसीलदार वरिंदरपाल धूत, कानूनगाे इंदिवर और पटवारी दौलत राम ने रसूखदारों के इशारे पर किया। शिकायत हुई और इसके बाद मोहाली की एडिशनल डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जांच की और तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी को दोषी पाया। पहाड़ काटकर सवा करोड़ प्रति एकड़ के हिसाब से 800 एकड़ जमीन बेची गई है। इस हिसाब से यहां 1000 करोड़ का घपला हुआ है। रिपोर्ट में साहनी ने कहा है कि तुरंत इंतकाल खारिज किया जाए और जमीन कब्जे में ली जाए। साथ ही माजरी तहसील के कर्मियों पर सख्त एक्शन लेने को कहा। अब जब जमीन रसूखदारों के इशारे पर ही खरीदी गई, तो एक्शन कौन ले। गांव यह जमीन गांव जयंती माजरी, गुड़ा, कसौली, बघींडी, करोंदैवाला की जमीन है। बिना साइन, बिना फर्द के चढ़ा इंतकाल जांच में सामने आया कि 43 लोगों के बिहाफ पर जिस महिला ने तहसीलदार को जमीन का इंतकाल 161 लोगों के नाम चढ़ाने के लिए लिखा था उसके न तो हस्ताक्षर हैं,

भू माफिया विरोधी अभियान- जमीन सम्बंधित धोखाधडी के प्रकरण में  फरार आरोपी हरीश कुशवाह गिरफ्तार

पूजा गिरी इंदौर।भू माफिया विरोधी अभियान के तहत जमीन सम्बंधित धोखाधडी के प्रकरण में  फरार आरोपी हरीश कुशवाह को क्राईम ब्राँच ने गिरफ्तार किया।आरोपी ने  स्कीम नम्बर 94 आई डी ए कालोनी मे स्थित एक ही भूखण्ड को धोखाधडीपूर्वक दो लोगों को बेचा था।        इन्दौर शहर में लोगों की निजी तथा शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण करने, अथबा जमीन की खरीदी बिक्री सम्बन्धी धोखाधडी के मामलो मे फरार चले रहे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को न प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह  द्वारा क्राईम ब्राँच की टीम का गठन किया जाकर उसे शहर के विभिन्न थानों से जमीन संबंधित धोखाधडी के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।इस कडी मे क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि  थाना भवरकुआ के अपराध क्रमाँक 883/19 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि में फरार आरोपी हरीश कुशवाह पिता पूनमचन्द कुशवाह उम्र 48 साल नि

5 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में,  15 हथियार व 3 जिंदा कारतूस बरामद

Image
पूजा गिरी इंदौर।अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री व तस्करी करने वाले 5 आरोपियो को क्राईम ब्रांच इन्दौर ने गिरफ्त में लिया।आरोपियों से  15 हथियार व 3 जिंदा कारतूस बरामद किये।ये आरोपी धार, झाबुआ व बड़वानी के रहने वाले है और इंदौर में अवैध हथियारों की तस्करी करते थे।         शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद-फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।इंदौर पुलिस द्वारा एण्टी माफिया अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार, आदि के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने के लिये येजना तैयार की गई है। इसी अनुक्रम में माफियाओं की तलाश के दौरान क्राईम

दो ट्रकों की भिड़त एक  ट्रक में आग लगी ,तीन किसान जिंदा जले

पूजा जयेश रतलाम।जिले के घटला ब्रिज पर बीती रात को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद एक ट्रक में  लगी आग से तीन लोग जिंदा जल गए।  एक व्यक्ति  गंभीर घायल हो गया। मृतकों के शव  एवं घायल को जिला चिकित्सालय पहुचाया गया। घटना रात करीब 2 बजे की है।मिर्ची से  भरा एक आयशर  ट्रक खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था।  रात दो बजे  घटला ब्रीज पर  सामने से आ रहे   मार्बल से भरा एक ट्रक अपनी लाइन तोड़कर  आयशर ट्रक से जा  भिड़ा  यह ट्रक जावरा से इंदौर की ओर जा रहा था।  दोनो ट्रकों की भिड़ंत के बाद  मिर्ची से भरे  आयशर ट्रक में आग लग गयी जिसमे  सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम, नामली से फायर दमकले  ओर पुलोस  मोके पर पहुची। फायर दमकलों ने आग बुझाई।  तीनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में। रखे  गए है।जबकि घायल को इलाज के लिए भर्ती किया गया।  पुलिस के मुताबिक तीनो मृतक खरगोन जिले के है । मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है । परिजन रतलाम के लिए रवाना हो गए है ।

पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह में डीजीपी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया

Image
पूजा जयेश भोपाल।शासकीय सेवा  से सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की एक नई पारी शुरू होती है। खुशी की बात है पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों ने  अपनी नई पारी में रचनात्मक गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किया है। यह बात पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कही।श्री सिंह मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्हेंने पुलिस कर्मचारियों के एक दर्जन मेधावी बच्चों को  पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 10-10 हज़ार रुपए की सम्मान राशि के चैक सौंपे। साथ ही सेवानिवृत्त बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों को  शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। रविवार को यहां वृन्दावन गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि रचनात्मक कार्यों में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन को कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए अब एक लाख रुपये की आर्थ

30000 के इनामी बदमाश जमाल उर्फ करूआ को शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

Image
जप कुमार ग्वालियर।*ग्वालियर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने 30000 के इनामी बदमाश जमाल उर्फ करूआ को शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा।जमात ने शंकरपुर इलाके में पैर काटकर कड़े लूटने की घटना को अंजाम दिया था। ग्वालियर पुलिस को साल के आखिरी रविवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में 30 हज़ार के ईनामी बदमांश को पकड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की ईनामी बदमांश जमाल उर्फ करुआ पुत्र लच्छी खान निवासी अलापुरा, जौरा जिला मुरैना बहोड़ापुर से गाड़ी पर सवार होकर मुरैना की ओर जा रहा है। इसी सूचना पर जब क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस को टास्क दिया गया। पुलिस की संयुक्त टीम को जब करुआ दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर करुआ ने पुलिस पर फायर खोल दिया। आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली करुआ के पैर में जा धंसी। मौके पर लहूलुहान हालत में पुलिस को करुआ घायल अवस्था में मिला। जिसे इलाज के लिए जेएएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल बदमांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आपको बता दें करुआ शातिर बदमाश है और पिछले दिनों ब

मौसम में बदलाव की संभावना, भोपाल, ग्वालियर, उज्‍जैन, जबलपुर, और रीवा संभागों  में वर्षा की संभावना

पूजा जयेश भोपाल।मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की चपेट में हैं जबकि दक्षिणी हिस्से उत्तर-पूर्वी  ठंडी हवाओं की चपेट में हैं। आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में हवाओं की दिशा वदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद, मध्य प्रदेश में हवाएँ दक्षिण-पूर्वी  होने की संभावना है जिस कारण  न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को 30 दिसंबर की रात से प्रभावित करने की बहुत संभावना है। इस पश्चिमी विच्छोप एवं निचले तल की पूर्वी हवाओं के परस्पर प्रभाव(इंटरेक्शन) के कारण 01 एवं 02  जनवरी, 2020  को मध्य भारत सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकांश स्थानों से अनेक स्थानों तक वर्षा के साथ साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है. आगामी 2 दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कुहरे की संभावना है. आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है एवं रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर  शीत लहर साथ साथ कहीं-कहीं तीव्र शीत ल

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद

Image
जप कुमार ग्वालियर।27 दिसम्बर को पैसे के लेनदेन को लेकर हुई हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शिवपुरी लिंक रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।  शहर के खजांची बाबा दरगाह के पास स्थित राजीव नगर में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर मुन्ना खान के घर आये, बजरी गिट्टी सप्लायर राम नरेश गुर्जर पर मुन्ना खान और उसके बेटे अकरम उर्फ सोनू खान ने बंदूक से  फायरिंग कर राम नरेश गुर्जर की  हत्या कर दी थी । हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिर का जाल बिछाया और सूचना मिलते ही रविवार की देर शाम शिवपुरी लिंक रोड से हत्या के एक आरोपी सोनू खान को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब्बा शहर से बाहर जाने की फिराक में था।

महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी बनेगा एचआईवी पीड़ित बच्चों के लिए स्कूल ओर होस्टल

Image
पूजा गिरी इंदौर।केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीमान श्रीपद नायक आज श्रीमती आयुषी भय्यू जी महाराज से आश्रम जाकर मुलाकात की। मुलाकात की ट्रस्ट के एचआईवी प्रोजेक्ट महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश की चर्चा की गई दत्त जयंती पर आवश्यक कार्य होने की कारण श्रीपद नायक कार्यक्रम में शामिल नही हो सके थे । मुलाकात के दौरान श्रीमती आयुषी भय्यू जी महाराज ने  आश्रम द्वारा महाराष्ट्र में चलाए जा रहे एचआईवी प्रोजेक्ट पर चर्चा की आश्रम द्वारा करीब 100 पीड़ित बच्चो की वह रखा गया । जिसकर बाद मंत्री जी ने मप्र में भी इसी तरह के आश्रम बनाने में मदद का भरोसा दिलाया । करीब 30 मिनिट की मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई ।

मध्यप्रदेश में बसपा की विधायक रमाबाई परिहार पार्टी से निलंबित

पूजा जयेश भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी विधायक रमाबाई परिहार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया है बसपा की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी उन्होंने कहा, ''बसपा अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसद एवं विधायक आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है इसी क्रम में मध्यप्रदेश में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा कि बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी एवं असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया फिर भी विधायक परिहार ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी।

प्रदेश में खाली होने वाली हैं तीन सीट,राज्यसभा चुनाव के लिए कवायद शुरू

पूजा जयेश भोपाल। राज्यसभा के लिए मध्य प्रदेश से रिक्त हो रही तीन सीटों के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर दिया है। जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में 9 अप्रैल 2020 को तीन राज्यसभा सदस्यों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल पूरा हो रहा है। राज्यसभा सदस्यों के कार्यकाल पूरा होने के पहले चुनाव कराने चुनाव आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव के लिए आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय को रिटर्निंग ऑफिसर तय करने पत्र लिखा है। इसके आधार पर शनिवार को स्पीकर नर्मदाप्रसाद प्रजापति ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को रिटर्निंग ऑफिस बनाने के आदेश कर दिए हैं। एपी सिंह के रिटर्निंग ऑफिसर बनने की सूचना विधानसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग को भेज दी है। सूत्र बताते हैं कि इसके आधार पर चुनाव आयोग अगले महीने के पहले सप्ताह में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर कार्यक्रम घोषित कर सकता है। कांग्रेस की दो सीट

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री

Image
पूजा जयेश रांची।रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद के सत्‍यानंद भोक्‍ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान मंच पर देश के तमाम दिग्‍गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, स्‍टालिन, शरद यादव, सीताराम येचुरी, तरुण गोगोई, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल समेत कई भाजपा विरोधी चेहरे एकसाथ नजर आए। मुख्‍यमंत्री की ओर से राजभवन को तीन मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए सूची भेजी गई थी।झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन एक्शन मोड में आ गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार दोपहर दो बजे झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और महज तीन घंटे में कैबिनेट की अहम बैठक बुला ली।हेमंत सोरेन कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम 5 बजे बुलाई गई है. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. हेमंत सोरेन

 बीजेपी और संघ की संस्कर्ति तनाशहपूर्ण रही है-मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह 

पूजा गिरी भोपाल।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दुर्व्यहवार का मामला ने तूल पकड़ा।प्रियंका गांधी से पुलिस की अभद्रता पर बोले सूबे के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह बीजेपी और संघ की संस्कर्ति तनाशहपूर्ण रही है। हिटलर के सिद्धांत पर बीजेपी चल रही है,विपक्ष को दबाना आतंक ओर हिंसा से दबती है।प्रियंका गांधी  जो पूरे उत्तर प्रदेश में अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है...नए साल में मंत्रियों और अधिकारियों की सीएम कमलनाथ की होने वाली बैठक पर बोले सहकारिता मंत्री...मुख्यमंत्री का कर्तव्य है कि वो मंत्रियों अधिकारियों और प्रदेश की जनता को साथ लेकर प्रदेश का विकास करे.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर बोले डॉक्टर गोविंद सिंह..पीएम के मन की बात ये है कि वो देश में तानाशाही लाए..आधा हिंदुस्तान आग में जल रहा है नियम कानून बदल कर संप्रदायकता फैला रहे है जिसे पूरा देश चिंतित है..प्रधानमंत्री देश के दो टुकड़े करवाना चाहते है।

संशोधित विधान को अभी तक नहीं मिली मंजूरी

पूजा गिरी इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा द्वारा पारित विधान संशोधन को अभी तक फर्म्स एवं संस्थाएं,इंदौर संभाग की मंजूरी नहीं मिली है। मनमर्जी तरीके से 850 सदस्यों की फर्जी साइन करने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के चलते संशोधन रुक गया है। इंदौर प्रेस क्लब के त्रिवार्षिक चुनाव 06 फरवरी से पहले होना है लेकिन वर्तमान प्रबन्धकारणी समिति ने अभी तक साधारण सभा बुलाकर निर्वाचन की तिथि और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति नहीँ की है। प्रचलित विधान के अनुसार यह दोनों कार्य 06 फरवरी से 45 दिन पूर्व हो जाना चाहिये थे। इस मामले में भी मुख्यमंत्री और उद्योग विभाग से शिकायत करते हुए फर्म्स सोसायटी अधिकारी की देखरेख में चुनाव करवाने की मांग की गई है।

खजराना गणेश मंदिर में नए वर्ष की तैयारियां प्रारंभ

Image
पूजा गिरी इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में नए वर्ष को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है । इस बार नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत बुधवार से हो रही है इसे देखते हुए यहां बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। गत वर्ष तक जहां नव वर्ष के पहले दिन भगवान गणेश जी के दर्शन करने वालों की संख्या डेढ़ लाख तक होती थी वही इस बार यह संख्या लगभग दो लाख तक पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर परिसर में भगवान गणेश जी के दर्शनों के लिए अलग-अलग ऊंचाई की चार कतारें बनाई जा रही हैं जिनसे भक्त लगातार दर्शन कर सकेंगे मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए खजराना रोड की ओर से और विकास के लिए गणेशपुरी कॉलोनी की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही है मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं संभावना है कि कल मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर लोकेश जाटव मंदिर प्रशासक निगम आयुक्त आशीष सिंह और एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्रा मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का एलान- माफियाओं के ख़िलाफ़ होगी सख्त कार्यवाही। अभियान और तेज़ होगी

पूजा गिरी इंदौर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि इंदौर सहित प्रदेश में  माफियाओं के ख़िलाफ़ ओर सख्त कार्यवाही होगी। अभियान और तेज़ करेंगे। इंदौर के साँवेर में आयोजित एक समारोह में मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग सहित सारे विभाग कार्यवाही तेज़ करेंगे। माफियाओं के ख़िलाफ़ दृढ़ता से कार्यवाही के लिये स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके मिश्रा की मंच से तारीफ की।

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

Image
जप कुमार ग्वालियर।शहर के हजीरा पुलिस ने हत्या के प्रयास का का आरोपी दीपू सिकरवार निवासी रणधीर कॉलोनी  को दबोचा ।   पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर ने मुखबिर की सूचना पर  हत्या का प्रयास का आरोपी दीपू सिकरवार  उर्फ महेंद्र सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी रणधीर कॉलोनी  ग्वालियर  को उसके घर  से दबोचा । पुलिस ने  उसके घर पर दबिस तो घर वाले बोले दीपू घर पर नहीं है  जब पुलिस ने घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली तो दीपू  घर के सेकंड फ्लोर में छिपा मिला जिसे पुलिस ने दबोच लिया  ।आरोपी दीपू  ने बताया कि वह वारदात कर दिल्ली भाग गया था। आरोपी दीपू सिकरवार ने अपने साथी रोहित भदौरिया व अन्य 2 साथियों के साथ  दिनांक3 मार्च 18 को चौड़े के हनुमान नगर पर अपने भाई छोटू उर्फ जितेंद्र सिकरवार के चचिया ससुर अरविंद भदौरिया के ऊपर कट्टा व पिस्टल से फायरिंग की थी ।छोटू का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था इस कारण वह मायके में रहती थी ।अभी कुछ माह पहिले छोटू की उसके जीजा मंगल राजावत ने अपने भाई भज्जू के साथ थाना सुभाष पुरा क्षेत्र में  हत्या कर दी थी।दीपू ने बताया कि रोहित भदौरिया दिल्ली में है ।आरोपी की गिरफ्तारी

शातिर किन्नर विकास उर्फ डोली गिरफ्तार

Image
जप कुमार ग्वालियर। पुलिस ने ठगी और चोरी की वारदात करने वाले शातिर किन्नर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के रिकॉर्ड में किन्नर विकास उर्फ डॉली पर चोरी और ठगी के कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बहरूपिया शातिर ठग और चोरी की वारदातों को अंजाम देनेे में माहिर किन्नर विकास उर्फ डॉली को पकड़ लिया है। पुलिस को कई वारदातों में डॉली की तलाश थी। हाल ही में किन्नर डॉली ने थाना जनक गंज,, थाना इंदरगंज इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। मुखबिर की सूचना पर थाना जनक गंज पुलिस ने किन्नर डोली को गिरफ्तार किया है। जबकि थाना इंदरगंज पुलिस को भी डॉली की तलाश थी अब पुलिस किन्नर डॉली से पूछताछ कर रही है।जिससे चोरी और ठगी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।  

गवाह पर दबाव बनाने गोली मारी

Image
जप कुमार ग्वालियर।ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र में 6 माह पहले हुई महिला की हत्या के मामले में मुख्य गवाह को आरोपियों ने घर से बुलाकर शनिवार रात गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए मुख्य गवाह संजय रजक उर्फ संजू को ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती कराया है।   6 माह पहले थाना पनिहार इलाके में उमा परिहार नाम कि महिला की हत्या हुई थी।इस हत्याकांड में संजय उर्फ संजू मुख्य गवाह है।संजय की माने तो हमलावर राजू परिहार, सर्वेश तिवारी, दो महिलाएं सुनीता सेन और रेखा परिहार ने उसके घर पहुंचे और उस पर दबाव बनाया कि अपनी गवाही पलट दे और उसे बातचीत करने के बहाने मांडरेे की माता मंदिर के पास ले जाकर पहले तो उसकी मारपीट की गई। बाद में उस पर कट्टे से गोली चला कर हमलावर भाग गए। गोली संजय के पेट में लगी है।कंपू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जल महोत्सव / तेज हवा से जलाशय में उठी पांच फीट तक लहरें, पर्यटक नहीं कर सके बोटिंग

Image
पूजा गिरी बीड़/खंडवा । शीतकालीन अवकाश के दौरान  5 हजार से अधिक पर्यटक हनुवंतिया जल महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे। तेज हवा से जलाशय में बड़ी-बड़ी लहरें शाम तक उठी। इस कारण निगम ने बोटिंग बंद रखी। बनाना बोट किनारे पर ही खड़ी रही। पर्यटक दोपहर तक हवा थमने का इंतजार करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। पर्यटकों को जलाशय किनारे रखी नाव व बोट क्लब, हाउस बोट पर चढ़कर सेल्फी लेकर संतोष करना पड़ा। जलाशय किनारे टकरा रही लहरों से उठी बौछार का भी आनंद लिया।  पानी की बोछारों के बीच सेल्फी बोट बंद रहने पर पर्यटक जलाशय किनारे पानी की बौछारों के बीच सेल्फी लेते नजर आए। खरगोन से आए सुभाष मेहता ने बताया बोट क्लब व जेटी पर रेलिंग की व्यवस्था नहीं है। यह पर्यटकों के लिए जोखिम भरा है। किसी भी दिन हादसा हो सकता है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। पर्यटकों ने शूटिंग, पैरा सिलिंग सहित अन्य इवेंट का आनंद उठाया।

हेलमेट नहीं है तो 400 रु., गाड़ी तेज चलाई तो 1000 रुपए का चालान कटेगा

  भोपाल। यदि आप बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं तो नए साल में ज्यादा जुर्माना देने के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल परिवहन विभाग ऐसे वाहन चालकों के चालान पर कंपाउंडिंग फीस (शमन शुल्क) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। इसमें बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर एक हजार रु., बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से 400 रु., तेज गाड़ी चलाने पर 1000 रु. जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। विभाग ने केंद्र द्वारा लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दिए गए जुर्माने के 46 प्रावधानों में बदलाव कर कंपाउंडिंग फीस की दरें तय की हैं। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बी. मधु कुमार के मुताबिक प्रस्ताव पर अगली कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। रेड सिग्नल तोड़ने पर जुर्माना नहीं प्रस्ताव में रेड सिग्नल तोड़ने पर चालक पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया गया है। जबकि केंद्र ने नए मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसे चालकों के लिए 5 हजार रुपए जुर्माना और छह माह कारावास तय किया है। बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वाले किशोरों को भी जुर्माने से राहत दी गई है।  जबकि केंद्र के नियम में ऐसे युवकों के संरक्षको

नाबालिग को बस में बंधक बनाकर क्लीनर ने किया दुष्कर्म

मनीष नायक राजगढ़। बस के अंदर नाबालिग को बंधक बनाकर क्लीनर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद शिकायत के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण का मामला दर्ज किया है। सुठालिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी बच्ची घर से गायब है। परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की थी। ऐसे में पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी। बालिका को पहले बरामद कर लिया एवं आरोपित को ब्यावरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे सुठालिया से ब्यावरा ले जाकर उसके साथ बस स्टैंड पर बस के अंदर दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित राजू अहिरवार निवासी लाछोनी, थाना मधुसूदनगढ़ के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को पकड़ा है शिकायत के आधार पर राजू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। नाबालिग ने बस स्टैंड ब्यावरा में दुष्कर्म होना बताया है। - मुकेश गौड़, थाना प्रभारी सुठालिया

ऑपरेशन माफिया क्लीन के तहत भूमाफिया बाबी छाबडा व अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का प्रकरण पंजीबद्ध

पूजा गिरी इंदौर। भूमाफिया बाबी छाबड़ा व अन्य के विरुद्ध थाना कनाडिया पर धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना कनाडिया पर आवेदक जगतकिशोर पिता गोपाल राव ठोंबरे निवासी 100 बंगाली चौराहे के पास सर्विस रोड स्कीम नंबर 94 इन्दौर के शिकायत आवेदन पत्र कि जाँच पर से थाना कनाडिया पर आरोपीयान बाबी छाबडा, घनश्याम परमार पिता हरदेव सिंह परमार, श्रीनाथ पाण्डेय पिता कामता शंकर पाण्डेय , प्रहलाद दास पिता एचएल जाखेटिया के विरुद्ध फरियादी के साथ सेंट्रल गवर्नमेंट आफिसर्स कोआपरेटीव हाउसिंग सोसायटी मे प्लॉट के नाम पर  धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज बनाकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अमानत में खयानत कर उक्त भूमि बॉबी छाबड़ा को भेज दी बॉबी छाबड़ा के द्वारा फरियादी एवं उसके अन्य साथी प्लाट धारकों को भय दिखाकर उक्त भूमि छोड़ने के लिए डराया धमकाया जिस पर अपराध क्रमांक 652/19 धारा 420,406,467,468,471,120 बी, 386,387,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।प्रकरण मे आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ता मध्यप्रदेश 

जप कुमार ग्वालियर।  मध्यप्रदेश में पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन के साथ ही नवकरणीय ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों से ऊर्जा उत्पादन के प्रयासों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में नित नये नवाचार भी किये जा रहे हैं। बीते एक वर्ष में प्रदेश में ग्रिड कनेक्टेड और ऑफ ग्रिड परियोजनाओं ने आकार लिया है। इस समय प्रदेश में सौर, पवन, बायोमास, लघु जल विद्युत परियोजनाओं से कुल 668.64 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश में तीन नए सोलर पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश में मिसाल कायम करने की दिशा में मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की बंजर भूमि पर नवकरणीय ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना शुरू की गई है। रीवा और मंदसौर परियोजना स्थल भी पूर्व में बंजर भूमि के कारण जाने जाते थे। आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्क के लिए भी बंजर भूमि का ही चयन किया गया है। रेस्को निविदाओं में छोटे निवेशकों को हिस्सेदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नवम्बर 2018 तक प्रदेश में सौर ऊर्जा से 1537 मेगावाट बिजली मिल रही थी, जो इस साल बढ़कर करीब 2200 मेगावाट हो गई है। बायोम

आदिवासी देव-स्थलों पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 10.50 करोड़ रुपये स्वीकृत

जप कुमार ग्वालियर। राज्य शासन ने आदिवासियों के 20 देव-स्थलों पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिये कुल 10 करोड़ 50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा आस्ठान योजना में स्वीकृत इस राशि से देव-स्थलों पर सामुदायिक भवनो के निर्माण के साथ-साथ पेयजल, स्नानागार और विद्युत व्यवस्था जैसे बुनियादी कार्य भी पूर्ण किये जायेंगे। डिण्डोरी जिले में आदिवासी देव-स्थल बंजारी बड़ौदा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये एक करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। शेष 19 देव-स्थलों के लिये 50-50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। आस्ठान योजना में छिन्दवाड़ा जिले में आदिवासी देव-स्थल हरियागढ़ किला, झाबुआ जिले में बड़ादेव, बड़वानी जिले में भवगरगढ़ किला और श्योपुर जिले में माता मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 50-50 लाख रूपये की प्रशासकीय मंजूरी दी गयी है। मंडला जिले में 10 आदिवासी देव-स्थल जयबड़ादेव, खैरमाई मन्दिर, हरदुला छितलामाई, चौगान, बड़ादेव, बड़ादेव-ठाना, बड़ेदेव-चबूतरा, सिद्ध टेकरी, माता मंदिर और काली मंदिर के लिये 50-50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। डिण्डोरी जिले में

विद्यालय के संस्कार ही बच्चों को जीवन में आगे बढा़ते हैं – विधायक श्री गोयल

Image
जप कुमार ग्वालियर। सिद्धार्थ मॉडल हायर सेकेन्ड्री स्कूल का वार्षिक उत्सव आज भगवत सहाय मेडिकल सभागार में संपन्न हुआ । इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं एवं उनके पेरेंटस ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा सम्मिलित हुए ।विद्यालय वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जीवन में बच्चों को संस्कार एवं अनुशासन का पहला पाठ माता-पिता से बच्चों को मिलता है उसके बाद संस्कारों का दूसरा पाठ विद्यालय से मिलता है यह संस्कार ओर अनुशासन ही जीवन के अन्तिम लक्ष्य तक हमारे काम आते हैं कोई भी कितना बढ़ा आदमी बन जाये यदि उसके जीवन में संस्कार नहीं हैं तो वह बड़ा आदमी तो हो सकता है लेकिन एक अच्छा इंसान नहीं बन सकता। श्री गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सपने ऊँचे देखो लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिये आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति का मजबूत होना भी बहुत आवश्यक है । इसलिये आप जीवन में जो भी रास्ता चुनना चाहते हें पूरे सं

पाँच निजी नर्सिंग होम के पंजीयन एवं लायसेंस निलंबित 

जप कुमार ग्वालियर। कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशानुसार जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमिततायें पाई जाने पर सभी नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें पाँच नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों के पंजीयन एवं लायसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने बताया कि जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों को निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनियमिततायें पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी कर पाँच निजी नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों के पंजीयन एवं लायसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। जिनमें काया हॉस्पिटल केसर बाग मेला रोड़ ग्वालियर, निरामय हॉस्पिटल विनयनगर तिराहा बहोड़ापुर, सोफिया हॉस्पिटल माधवराव सिंधिया रोड़ महलगांव, समर्थ हॉस्पिटल सुरेशनगर ठाठीपुर और जीआर हॉस्पिटल तुलसी विहार ग्वालियर शामिल हैं। जबकि मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मुरार पुलिस थाने के पास ग्वालियर, श्रीमती आशादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल लाल घाटी स्टोन पार्क के पास मोतीझील, इंडस हॉस्पिटल रंग महल गार्डन क

लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के संचालन के लिये प्रायवेट आपरेटरों का होगा चयन - निविदायें बुलाई गई

पूजा जयेश इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत इंदौर जिले में तहसील कार्यालय परिसर, मल्हारगंज  एवं तहसील कार्यालय परिसर डॉ अम्बेडकर नगर महू में संचालित लोक सेवा केन्द्रों के संचालन का जिम्मा प्रायवेट आपरेटरो को दिया जायेगा।   इसके लिये प्रायवेट ऑपरेटरो से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र जिले की वेबसाईट  http://mpedistrict.gov.in/,http://indore.nic.in/ पर उपलब्ध है। निविदा के संबंध में दिनांक वार कार्यवाही का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है इसके अनुसार टेंडर (निविदा) का प्रकाशन एवं डाउनलोड करने का कार्य  30 दिसम्बर 2019 से शुरू होगा। निविदा प्रपत्र भरकर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक G-12 में जमा करने की अंतिम तिथि  25 जनवरी 2020 के दोपहर 3 बजे तक होगी। तकनीकी निविदा खोलने का कार्य 25 जनवरी 2020 के शाम 4 बजे से शुरू होगा। अधिक जानकारी हेतु लोक सेवा प्रबंधन विभाग, कक्ष क्रमांक G-12 कलेक्टर कार्यालय, इंदौर में संपर्क किया जा सकता है।

वार्डो के परिसीमन के लिये अधिकारियों को सौपे गये दायित्व, कलेक्टर ने जारी किये आदेश

पूजा गिरी इंदौर।जिले में नगरीय निकाय चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में जिले कि आठ नगर परिषदों के वार्डो का परिसीमन किया जाना है। इसके लिये कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने अधिकारियों को दायित्व सौपे है।   इस संबंध में जारी आदेश अनुसार एस.डी.एम. श्री रवि कुमार सिंह राऊ नगर परिषद के वार्डो के विस्तार की कार्यवाही देखेगें। इसी तरह एस.डी.एम.श्री अंशुल गुप्ता महू गांव और मानपुर, एस.डी.एम. डॉ रजनीश श्रीवास्तव हातोद, एस.डी.एम. श्री प्रतुल सिन्हा देपालपुर, गौतपुरा और बेटमा तथा एस.डी.एम. श्री रवीश श्रीवास्तव सावेंर नगर परिषद के वार्डो के विस्तार की कार्यवाही देखेगे। उक्त अधिकारी वार्डो के विस्तार के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर उसका प्रारंभिक प्रकाशन 30 दिसम्बर को करेंगे। इसके संबंध में 6 जनवरी तक दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे इसके बाद 10 जनवरी तक अपनी अनुशंसा और अभिमत जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे।

इंदौर जिला आबकारी विभाग में राजसात वाहनों की निलामी संपन्न

Image
पूजा गिरी   इन्दौर।जिला आबकारी विभाग के द्वारा जब्त शुदा वाहनो की नीलामी  कलेक्टर इंदौर लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी  राजनारायण सोनी की अध्यक्षता में गठित सामिति द्वारा सम्पन्न हुई । तत्सबंध मे सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि  इन्दौर जिले में म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,(2) के अंतर्गत जब्तशुदा एवं सक्षम न्यायालय द्वारा राजसात किये गये 63 वाहनों की नीलामी हेतु सील बंद निविदाएं 27 दिस को कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर पर आमंत्रित की गईं उपरोक्त 63 वाहनों की आफसेट प्राईज रूपये 7, 49,500/- थी, 27 दिसंबर को 48 वाहनों हेतु कुल टेंडर 144 टेंडर प्राप्त हुये जिनकी कुल आफसेट प्राईज रूपये 5,87,600/- के विरूद्ध राशि रूपये 8,32,105/- के उच्चतम आफर प्राप्त हुये जो निर्धारित आफसेट प्राईज से 41.61%अधिक है।

दाऊद के बर्थडे पर जश्न मनाना पड़ा भारी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ललित धौलपुर मुंबई।मुम्बई के डोंगरी इलाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दाऊद का जन्मदिन मनाने के आरोप में हिरासत में लिए गए लोगों से मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. बता दें कि दाऊद के गुर्गों ने बकायदा केक काटकर और मोमबत्ती जलाकर डॉन का जन्मदिन मनाया था. इसके बाद सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. जिसे शेरा चिकना नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था. फेसबुक पर शेयर पोस्ट पर लिखा था 'हैप्पी बर्थडे बॉस'. फेसबुक पर शेयर की तस्वीर मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले की क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई.जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने शेरा चिकना समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि डॉन की बर्थडे पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ. इस मामले में क्राइम ब्रांच पूछताछ और जांच कर रही है. दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन 26 दिसंबर को होता है. बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई दाऊद के जन्मदिन की तस्वीरों पर हाईक

नये उच्चदाब विद्युत कनेक्शन पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट : ऊर्जा मंत्री सिंह

पूजा जयेश  भोपाल।ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही उद्योगों को भी सहूलियत दी गयी है। उन्होंने बताया कि नये उच्चदाब कनेक्शनों को ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत, अधिकतम एक रुपये प्रति यूनिट की छूट 5 वर्ष तक देने का निर्णय लिया गया है। विद्यमान निम्नदाब उपभोक्ता द्वारा उच्चदाब कनेक्शन में परिवर्तन करवाने पर ऊर्जा प्रभार में एक रुपये प्रति यूनिट की छूट दी गयी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि ऑफ-पीक अवधि में (रात 10 से सुबह 6 बजे तक) बिजली खपत पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी गयी है। ग्रामीण फीडरों पर जुड़े उच्चदाब औद्योगिक उपभोक्तओं को न्यूनतम खपत में 20 प्रतिशत और नियत प्रभार में 5 प्रतिशत की छूट दी गयी है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के अन्तर्गत उच्चदाब संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन भुगतान पर कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी है। उद्योगों को मात्र 2 दस्तावेजों, पहचान-पत्र और मालिकाना/कब्जे के प्रमाण-पत्र के आधार पर नवीन बिजली कनेक्शन की सुविधा दी गयी है। तैंतीस के.व्ही. तक के बिजली कनेक्शनों के लिए बिजली

कुख्यात बदमाश व माफिया शरद गुरु पर रासुका की कार्यवाही

पूजा गिरी इंदौर।थाना हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के कुख्यात  बदमाश शरद गुरु पिता सुरेन्द्र मराठा निवासी सुंदर नगर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी हैं।      कुख्यात बदमाश शरद गुरु पिता सुरेन्द्र मराठा पर   इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या,हत्या का प्रयास ,मारपीट,धमकी देने,अवैध शस्त्र रखने जैसे गम्भीर मामलों में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त बदमाश द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली की शिकायतें भी प्रकाश में आई थी । इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु आरोपी शरद गुरु के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, जिस पर से हीरानगर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर आज सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया ।

स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख 70 हजार रुपए की स्मैक बरामद

Image
जप कुमार ग्वालियर।पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 5 लाख 70 हजार रुपए की स्मैक बरामद की है।   ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में मुरार से सुधीर कुमार तिवारी नाम के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। वह ग्वालियर में स्मैक की सप्लाई देने आया था। क्राइम ब्रांच ने सुधीर के कब्जे से 57 ग्राम स्मैक  बरामद की है जिसकी कीमत 5 लाख70 हजार रुपए है।क्राइम ब्रांच को जानकारी लगी है। कि सुधीर कुमार तिवारी भिंड जिले के लहार का रहने वाला है। और उसके तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। वहां उत्तर प्रदेश से स्नैक लाकर ग्वालियर और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। फ़िलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस तस्कर सुधीर से पूछताछ कर रही है।

बीजेपी पार्षद पर एक युवक ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया

जप कुमार  ग्वालियर।केंद्रीयमंत्री के खास बीजेपी पार्षद पर एक युवक ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है। कि पार्षद और उसके साथी ने उसकी पत्नी को फोन करके अश्लील गालियां भी दी हैं। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।     शहर के वार्ड क्रमांक 13 के बीजेपी से पार्षद धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू तोमर के खिलाफ उन्हीं के नौकर जितेंद्र भदौरिया ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया ओर पुलिस में शिकायत की है।फरियादी जितेंद्र भदोरिया पार्षद गुड्डू तोमर के यहां नौकरी करता है। जितेंद्र का आरोप है कि उसने पार्षद के दूसरे नौकर से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसका वह ब्याज भी दे रहा था। सर्दी के चलते 4 दिन जीतेंद्र छुट्टी पर रहा। छुट्टी से वापस आने पर पार्षद गुड्डू तोमर और उनका सहयोगी नौकर राजा शर्मा ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा जितेंद्र ने आरोप लगाया है। कि पार्षद गुड्डू तोमर ने उसकी पत्नी को फोन पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करके गालियां दी हैं। जिसकी रिकॉर्डिंग उसने पड़ाव थाना पुलिस को दे दी है। जितेंद्र की शिकायत पर पहले तो पड़ाव थाना पुलिस मे

मेले का टर्नओवर इस वर्ष एक हजार करोड़ रूपए करें – पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

Image
जप कुमार ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर के मेले की पहचान प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में है। इस ऐतिहासिक मेले में पशु मेले के साथ-साथ हर प्रकार की खरीददारी के लिए सैलानी आते हैं। ग्वालियर व्यापार मेले का टर्न ओवर गत वर्ष से 450 करोड़ रूपए था। इसे अब एक हजार करोड़ रूपए किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ग्वालियर व्यापार मेले की दुकानों का आवंटन भी अगले वर्ष से ऑनलाइन किया जाए। मेले में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सैलानियों को रात में विश्राम के लिए धर्मशाला का निर्माण भी मेला प्राधिकरण करे।   श्रीमंत माधवराव सिंधिया ऐतिहासिक मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव,  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रशांत गंगवाल, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री रामबरन सिंह, श्री मदन कुशवाह, जिला कांग्र

डरा-धमका कर ब्याज से रुपये वसूल करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में

पूजा गिरी इंदौर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा शहर में लोगों को अवैधानिक रूप से ब्याज के नाम पर परेशान करने वाले सूदखोरों सें संबंधित शिकायतों व प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ त्वारित व प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित दिया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जो़न-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जूनी इंर्दार द्वारा एक महिला को डरा धमका कर अवैधानिक रूप से ब्याज से रूपयें वसूलने वाले दो सूदखोरों को पकड़ा गया है।उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा एक महिला आवेदिका की लिखित शिकायत पर से अनावश्यक रूप से परेशान कर व उसे डरा धमका कर अवैधानिक रूप से ब्याज से रूपयें वसूलने वाले दो आरोपियों 1. जगजीत सिंह राजपाल पिता ज्ञान सिंह राजपाल उम्र 63 साल निवासी 519 खातीवाला टैंक इन्दौर तथा 2. मुशब्बर मुंशी पिता मजहर मुंशी उम्र 42 साल निवासी 104 नंदनवन कालोनी इन्दौर के

इंदौर शहर में लागू की जायेगी एकीकृत लोक परिवहन व्यवस्था

पूजा गिरी इंदौर।शहर में आम नागरिकों की सुविधा के लिये एकीकृत लोक परिवहन व्यवस्था लागू की जायेगी। इसके लिये विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। नागरिकों को बसों के भुगतान और अन्य सुविधाओं के भुगतान के लिये एकीकृत कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही शहर की सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की जायेगी।   यह जानकारी आज यहां कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ट्राफिक केबिनेट की बैठक में दी गई। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह सहित यातायात, परिवहन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि एआईसीटीएसएल द्वारा इंदौर शहर में एकीकृत लोक परिवहन व्यवस्था के लिये कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस कार्ययोजना के अनुसार नागरिकों को एक दूसरे से जुड़ी हुई बीआरटीएस, सिटी बस, सुत्रबस सेवा, मेट्रो ई-रिक्शा आदि की सेवा मिलेगी। इनके भुगतान के लिये एकीकृत कार्ड जारी करने का निर्णय भी लिया गया, जिससे की एक ही कार्ड से इन सभी सेवाओं का भुगतान हो सकें। बैठक में तय किया गया कि शहर के व्यस्ततम मार्गों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाये जायेंगे। ब

गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के जप्त रिकॉर्ड के परीक्षण के लिये जाँच दल गठित

पूजा गिरी इंदौर। जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत गत दिनों जप्त किये गये गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के रिकॉर्ड के परीक्षण के लिये कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने जाँच दल गठित किये हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। यह दल संबंधित संस्थाओं के रिकॉर्ड का परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट देंगे। वे जाँच करेंगे कि संस्था का कार्य किस स्तर पर है।   जाँच दल उक्त संस्थाओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों का भी परीक्षण कर उनके निराकरण हेतु सुझाव प्रस्तुत करेंगे। समस्या के निराकरण हेतु क्या कार्रवाई की जाना है, वह भी स्पष्ट रूप से बतायेंगे। साथ ही जॉच दल विभिन्न बिन्दुओं पर अपना अभिमत भी देंग।  जॉच दलों से कहा गया है कि वे संस्था के पास उपलब्ध भूमि, वरियता सूची संधारण, वरियता सूची में गड़बड़ी, संस्था के विकास के लेआउट अनुमोदित है या नहीं, संस्था का भूमि पर कब्जा है या नहीं, संस्था द्वारा क्रय-विक्रय की गई जमीन, प्रकार सहित क्या अन्य किसी को वह विक्रय की गई है, क्या संस्था और आईडीए के मध्य कोई अनुबंध हुआ है, वर्तमान में क्या स्थिति है, विकास कार्य हुआ है या नहीं, कितने सदस्य संस्था में पंजीकृत है, अब

एक जनवरी 2020 से नई टाईमिंग से खुलेंगे बैंक,रोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये गये

पूजा गिरी इंदौर। इंदौर जिले स्थित समस्त महानगरीय / शहरी / अर्द्ध शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक सैक्टर के बैंको एवं मध्यप्रदेश  ग्रामीण बैंकों की शाखाओं का नया टाइम टेबल तय हो गया है। बैंको का नया टाइम टेबल राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा निर्धारित स्लाट में से जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में अनुमोदित किया गया। यह बैठक आज यहां कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि अब यहां सभी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे, बैंकों का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा, लेकिन पैसों का लेनदेन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगा। समय में परिवर्तन आगामी 1 जनवरी 2020 से प्रभावशील होगा।  गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने बैंकों के कामकाज का समय एक जैसा ही करने का निर्देश दिये थे, इसके पहले एक ही इलाके में बैंकों के कामकाज का समय अलग होता था, नए टाइम टेबल के मुताबिक, बैंकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राहकों के लिए कामकाज होगा।  इस बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न रो

मध्यप्रदेश के चार आई आर एस अफ़सरों का जॉइंट कमिश्नर रैंक पर प्रमोशन

जप कुमार इंदौर।मध्यप्रदेश के चार आई आर एस अफ़सरों का जॉइंट कमिश्नर रैंक पर प्रमोशन हुआ।बेनामी यूनिट में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर अनूप जैन जॉइंट कॉमिशनर बने।असेसमेंट से सुनील शर्मा का भी प्रोमोशन हुुआ।अनूप जैन इंदौर में 05 साल पदस्थ रहे हैं। इसके बाद उनकी पोस्टिंग ग्वालियर और भोपाल में हुई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 26 दिसंबर के अपने आदेश में 2010 बेच के 187 IRS अफसरों का जॉइंट कॉमिशनर प्रमोशन किया है जो कि 1 जनवरी 2020 से लागू है। नए पदोन्नत अधिकारियों को 1 जनवरी को जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स के रूप में जोइनिंग देनी है।मध्यप्रदेश के 04 आई आर एस अधिकारियों का नाम इस प्रमोशन आर्डर में शामिल है। इनमें अनूप जैन, सुनील शर्मा, गुँजन वारस्नेय और मुनमुन शर्मा शामिल हैं। इनमें अनूप जैन मध्यप्रदेश की बेनामी यूनिट में डिप्टी कमिश्नर का प्रभार देख रहे हैं। सुनील शर्मा और गुँजन वारसनेय असेसमेंट भोपाल में और मुनमुन शर्मा जबलपुर में पदस्थ हैं। सामान्यतः प्रोमोशन के साथ तबादले भी होते हैं किंतु अभी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इन चारों अधिकारियों को मध्यप्रदेश में ही पोस्टेड रखा है। अभी किसी भी अधि

मुख्यमंत्री शनिवार अल्प प्रवास ग्वालियर आयेंगे

जप कुमार ग्वालियर। मुख्यमंत्री कमल नाथ अल्प प्रवास पर 28 दिसम्बर को ग्वालियर आयेंगे। ग्वालियर में कुछ देर रूकने के पश्चात भिण्ड जिले के रावतपुरा जायेंगे। रावतपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात ग्वालियर आकर राजकीय विमान से रवाना होंगे।   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 28 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे राजकीय विमान से भोपाल से प्रस्थान कर 8.45 बजे ग्वालियर विमानतल पर आयेंगे। प्रात: 9.15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर से प्रस्थान कर रावतपुरा रवाना होंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात प्रात: 11.50 बजे ग्वालियर आयेंगे और दोपहर 12 बजे राजकीय विमान द्वारा ग्वालियर से प्रस्थान करेंगे।