व्यापम घोटाले मामले में बडा फैसला, 2013 पुलिस आरक्षण भर्ती घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 30 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुुुनाइ वही दलाल सुनील त्यागी को 10 साल

पूजा जयेश


भोपाल।व्यापम घोटाले मामले में बडा फैसला आया है।
2013 पुलिस आरक्षण भर्ती घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 30 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुुुनाइ वही
दलाल सुनील त्यागी को 10 साल की सजा सुनाई।
सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने 31 आरोपियों को 21 नवंबर को दोषी ठहराया था ।आरोपियों में 12 परीक्षार्थी, 12 फर्जी परीक्षार्थी, सात दलाल समेत 31 आरोपियों को सजा दी।
15 सितंबर 2013 को पहली गड़बड़ी की शिकायत हुई थी।
व्यापम से जुड़े डेढ़ सौ मामले में से 14 वे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया।
6 साल से 90 गवाहों के बयान और सारे 401 दस्तावेज के आधार पर उसने  फैसला सुनाया।ज्यादातर आरोपी भिंड मुरैना दतिया ग्वालियर भोपाल सहित उत्तर प्रदेश के है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा