वरिष्ठ पत्रकार शर्मा 2 को दिल्ली में करेंगे कार्यभार ग्रहण
जप कुमार
दिल्ली।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित मप्र भवन में मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार का कार्यभार ग्रहण करेंगे। श्री शर्मा की नियुक्ति हाल ही में मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार के रूप में मप्र शासन ने की है। उनके पास मीडिया, पत्रकारों, विश्लेषकों एवं राजनीतिक पंडितों से सरकार के समन्यक और सरकार के रीति-नीति को सार्थक संवाद में परिवर्तित करने के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को प्रदेश तक विस्तारित करने की जिम्मेदारी रहेगी। पूर्ण रूप से इंदौर निवासी श्री शर्मा इंदौर से पत्रिकारिता की शुरुआत के बाद नई दिल्ली के नवभारत टाइम्स में विशेष संवाददाता, राजनीतिक संवाददाता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। साथ ही कांग्रेस के मुखपत्र कांग्रेस संदेश के भी संपादकीय विभाग के प्रमुख रह चुके हैं। दिल्ली और मप्र की राजनीति के साथ पत्रकारिता में शर्मा की मजबूत पकड़ है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव का दायित्व भी निर्वहन करते हुए पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार की महती जिम्मेदारी सौंपी है। 23 नवंबर को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विधिवत आदेश जारी किया गया था। सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा नई दिल्ली स्थित मप्र भवन में कार्यालय तो होगा ही, लेकिन जल्द ही वे मप्र के भी खबरनवीसों, विश्लेषकों और राजनीतिक पंडितों से समन्वय करेंगे। भोपाल आने का उनका कार्यक्रम मुख्यमंत्री से चर्चा उपरांत तय होगा। हालांकि वे प्रदेश के खबरनवीसों से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ पर वे निरंतर संपर्क में हैं और मीडिया व सरकार की बीच समन्यक की भूमिका निभाना शुरू कर चुके हैं। श्री शर्मा देश के कई प्रमुख अखबारों में सामायिक विषयों पर प्रकाशित होने वाले आलेखों के जरिए राजनीति के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में आज भी अपनी पहचान कायम रखे हुए हैं।