उद्धव ठाकरे जी राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस  मिलकर महाराष्ट्र में नया इतिहास  लिखेंगे-श्रीमन्त सिंधिया

जप कुमार


ग्वालियर।पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज किया।


गृह नगर आये ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर निशाना साधा ओर गोडसे को देशभक्त कहे जाने पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह  निंदा की।श्री सिंधिया ने कहा कि बार बार बापू के हत्यारे नथूराम गॉडसे को महिमामंडित करना बीजेपी की आदत बन गई हैं,2014 में भी संसद में बीजेपी के सांसद ने गोडसे को देशभक्त कहा था तब मैंने उन्हें टोका था,जिसने बापू का कत्ल किया उसका नाम लेना भी गलत,
सिंधिया ने इसे बीजेपी सांसदों की अनुशासन हीनता बताया।



   ट्विटर हैंडल बदलने पर मचे बवाल पर कहा कि मैैं जनसेवक और क्रिकेट का प्रेमी हूं, जो ट्विटर पर लिखा।
कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, सिपाही हूं और जमीन पर कार्य करता हूं   कांग्रेस में ही रहूंगा।


 महाराष्ट्र गठबंधन सरकार पर श्री सिंधिया ने कहा कि महाराष्ट्र में तीनो दलों की विकास अघड़ी बनी है, जो महाराष्ट्र के विकास और प्रगति को  शिखर पर पहुंचाएगी। ये गठबंधन राजनीति का नहीं विकास का और प्रगति के लिए है। उद्धव ठाकरे जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस  मिलकर महाराष्ट्र में नया इतिहास  लिखेंगे


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा