सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सहित 5 अधिकारियों को दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी

जप कुमार


मुरैना।सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें एल-4 तक पहुंचने पर उनका निराकरण नहीं करने एवं लापरवाही बरतने के आरोप में आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी ने सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सहित 5 अधिकारियों को दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया है।
चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने 25 नवम्बर के जनाधिकार कार्यक्रम की वीसी हवाला देते हुये कहा कि सीईओ जिला पंचायत भिण्ड श्री आरपी भारती के कार्यालय में 54 शिकायतें पेडिंग है। जिनमें से 40 मेहगांव की है। लेकिन निराकरण सिर्फ 3 शिकायतों का हुआ है। इससे सीईओ की पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित हो रही है। क्यों न उनकी दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी जाये।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरा में जनपद सीईओ भिण्ड श्री ओमप्रकाश कौरव, जनपद सीईओ मेहगांव श्री बलवीर सिंह कुशवाह, जनपद सीईओ लहार श्री अजीत वर्मा और ग्रामीण सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक श्री एनके वर्मा  को नोटिस जारी किये गये है। इस स्थिति को आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी  ने गंभीरता से लिया है। नोटिस की कार्यवाही से प्रमुख सचिव समेत विकास आयुक्त को भी अवगत कराया गया। 15 दिन में शिकायतों के समाधान की संतोषजनक प्रगति नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा