सांसद शंकर लालवानी ने मुम्बई के लिए सुपरफास्ट, दिल्ली के लिए तेजस एक्सप्रेस मांगी, क्षिप्रा और पटना एक्सप्रेस को रोज़ चलाने की मांग की

पूजा गिरी


इंदौर।सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में रेलवे से जुड़े कई महत्वपूर्ण मसले उठाएं और बाद में रेलमंत्री पियूष गोयल से मिलकर उन्हें एक चिट्ठी भी सौंपी। लालवानी ने इंदौर से हावड़ा के लिए चलने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की। इंदौर सांसद ने कहा की इस रूट पर आवाजाही काफी बढ़ गई है इसलिए इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाना जरूरी हो गया है। वही इंदौर-पटना जो कि अभी सप्ताह में 3 दिन चलती है, उसे भी रोज चलाने की मांग सांसद ने उठाई। इंदौर पटना ट्रेन में वेटिंग लिस्ट काफी बढ़ गई है ऐसे में इस ट्रेन को भी प्रतिदिन चलाने की आवश्यकता है।


इंदौर सांसद ने अपनी बात संसद में रखते हुए कहा कि इंदौर से मुंबई के लिए यात्रियों की तादाद लगातार बढ़ रही है और इंदौर को मुंबई के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दी जाए। इसके अलावा इंदौर-दिल्ली रूट पर तेजस एक्सप्रेस चलाने की मांग भी की है। 


साथ ही शंकर लालवानी ने राजस्थान के कोटा से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को संबोधित करते हुए कहा की इंदौर और राजस्थान की कनेक्टिविटी बेहतर करने की जरूरत है। लालवानी ने इंदौर-उदयपुर ट्रेन का समय बदल कर रात 8:00 बजे करने की मांग की ताकि ट्रेन सुबह 8:00 बजे उदयपुर पहुंचे। इसी तरह इंदौर से जयपुर के लिए सुबह 6:00 बजे चलने वाली ट्रेन का समय भी बदल कर रात में करने की मांग इंदौर सांसद ने की। इंदौर से बीकानेर के लिए चलने वाली ट्रेन को आगे पंजाब के गुरदासपुर तक बढ़ाने की मांग भी की है।


इसके अलावा इंदौर से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन को हिमाचल प्रदेश के ऊना और धर्मशाला तक बढ़ाने की मांग भी आज संसद में उठाई।


इसके बाद में सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात कर उन्हें इंदौर क्षेत्र की अपनी सभी मांगों की चिट्ठी भी सौंप दी। 
आमतौर पर संसद में अपनी बात रखने के बाद सांसद, मंत्री के जवाब का इंतज़ार करते हैं लेकिन सांसद लालवानी की तैयारी बेहद पुख्ता होती है और वे आज ही रेलमंत्री के पास भी पहुंच गए और उन्हें भी चिट्ठी दे दी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा