सांसद की अनोखी पहल,शादी में हेलमेट बाटे
प्रतीक गिरी
इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने विवाह सम्मेलन में अनोखे गिफ्ट बांटे।गिफ्ट में सांसद श्री लालवानी ने दुल्हे हेलमेट दिया।
अगर आप किसी के विवाह में जाते हैं तो आमतौर पर क्या गिफ्ट देते हैं कुछ लोग फूल लेकर जाते हैं तो कुछ डेकोरेटिव आइटम्स या फिर कोई फोटो फ्रेम जैसी चीजें, लेकिन इंदौर के सांसद शंकर लालवानी विवाह सम्मेलन में हेलमेट गिफ्ट दे रहे हैं। उनका मानना है कि हेलमेट को लेकर देश में जागृति लाना जरूरी है क्योंकि हेलमेट आपकी जान बचा सकता है। लालवानी का कहना है कि कई दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते और हादसों का शिकार हो जाते हैं ऐसे में जब एक नवविवाहित जोड़े को हम नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हैं तो मैंने हेलमेट देते हुए कहा जुग जुग जियो।
इंदौर सांसद के इस अनूठी गिफ्ट की हर कोई तारीफ कर रहा है शंकर लालवानी पिछले दिनों कई सामूहिक विवाह सम्मेलनों में पहुंचे और वहां पर हेलमेट बांटा जिसके बाद लोग रोड पर ज्यादा सुरक्षित होने की बात कह रहे हैं और सांसद से वादा भी कर रहे हैं कि वह हेलमेट जरूर पहनेंगे और सुरक्षित रहेंगे।