राजस्व वसूली में लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाही,कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
जप कुमार
राजस्व वसूली में लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
ग्वालियर।राजस्व प्रकरणों का तत्परता से निराकरण तथा राजस्व वसूली करना राजस्व अधिकारियों का मूल कार्य है। मूल कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। राजस्व अधिकारी बड़े राजस्व बकायदारों को नोटिस जारी करें और उनका नाम भी सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कराएं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर लक्ष्य अनुरूप राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली में गति लाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से पटवारियों को राजस्व वसूली के लक्ष्य दें और उसकी नियमित मॉनीटरिंग करें। डायवर्सन वसूली के संबंध में भी कॉलोनाइजरों और मैरिज गार्डनों के विरूद्ध कार्रवाई कर वसूली के निर्देश दिए गए। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध राजस्व अधिकारी अभियान चलाकर कार्रवाई करें। शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध बॉण्डओवर की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के पश्चात वहां पर चेतावनी का बोर्ड भी लगाया जाए, ताकि भविष्य में कोई अतिक्रमण न हो सके। ऐसे लोग जिन्होंने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से फसल बोई है, उनकी फसल की नीलामी कर राशि सरकारी खजाने में जमा करने की कार्रवाई की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति, विभागीय जांच, सीएम हैल्पलाइन, सार्वजनिक वितरण प्रणालियों के तहत दुकानों का निरीक्षण, खनिज की वसूली, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं भू-अर्जन के प्रकरणों की भी समीक्षा कर प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।