प्रेस क्लब में बैठक -लीजरेंट कम कराने पत्रकार अब मिलेंगे मुख्यमंत्री से
जप कुमार
ग्वालियर। बीते 11 वर्षों से अपने आवास की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार अब कॉलोनी लीजरेंट कम कराने के लिये 30 नवम्बर को ग्वालियर प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलेंगे। यह निर्णय बीते बुधवार को ग्वालियर प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में लिया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब एवं मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। यह जानकारी देते हुये प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी रियायत के वर्ष 2011 में सिरौल स्थित पत्रकार कालोनी में आवंटित भू-खण्ड पर आज दिनांक तक उन्हें अधिपत्य नहीं सौंपा गया। लगातार लंबी लड़ाई लडऩे के बाद अब लीजरेंट के रूप में लाखों रूपये की मांग की जा रही है। जबकि आज दिनांक तक पत्रकारों को भू-खण्डों के कब्जे नहीं दिये गये। इसी को लेकर कलेक्टर एवं संभागायुक्त से चर्चा करने के बाद अब पत्रकार मुख्यमंत्री के ग्वालियर प्रवास के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपेगें। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू किये जाने एवं मध्य प्रदेश में प्रेस परिषद का गठन करने की मांग भी मुख्यमंत्री से की जायेगी। मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब एवं मध्य प्रदेश पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, सुरेन्द्र माथुर, प्रदीप तोमर, दिनेश राव,अजय मिश्रा, राजेन्द्र तलेगांवकर, चन्द्रवेश पांडे, जोगेन्द्र सेन, संजय त्रिपाठी, बृजमोहन शर्मा, गोपाल त्यागी, रामकिशन कटारे, अभिषेक शर्मा, नीलेश तिवारी, अशोक पाल, रवि उपाध्याय, राजेश जयसवाल, उपेन्द्र तोमर सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।