पत्रकारों की प्रीमियम राशि वापस कराने के लिये जनसंपर्क मंत्री एवं आयुक्त को प्रेस क्लब ने लिखा पत्र
जप कुमार
ग्वालियर। पत्रकारों की स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना में ज्यादा प्रीमियम भेजने वाले पत्रकारों की राशि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में जमा की गई थी जिसे वापस कराने के लिये ग्वालियर प्रेस क्लब ने जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा एवं जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि को पत्र लिखा है। यह जानकारी देते हुये ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना की अधिक प्रीमियम राशि अभी तक पत्रकारों के खाते में वापस नहीं गई है, जबकि पूर्व में जनसंपर्क मंत्री ने आश्वासन दिया था कि ज्यादा भेजी गई राशि शीघ्र ही संबंधित पत्रकार के खाते में वापस कर दी जायेगी। आपकों बतादें कि पहले अधिक प्रीमियम के कारण पत्रकारों ने मांग रखी थी कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना की प्रीमियम राशि कम की जाये। इस दौरान हुए 15-20 दिनों के गैप में कई पत्रकारों ने बढी हुई राशि नेफ्ट करके आवेदन भेज दिये थे। यह राशि बाद में कम कर दी थी। इस दौरान लगभग 500 से भी अधिक पत्रकार अधिक प्रीमियम राशि भेज चुके थे। पूरा अक्टूबर और नवंबर माह निकल रहा है लेकिन अभी भी दो माह के अंतराल में भी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी पत्रकारों की अधिक प्रीमियम राशि लौटा नहीं रही है। पत्रकारों ने इस संदर्भ में इंश्योरेंस कंपनी भी फोन लगाये हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। इस संदर्भ में ग्वालियर प्रेस क्लब ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा व जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि से अधिक दी गई प्रीमियम राशि वापस कराने के लिये पत्र लिखा है।