मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने स्वर्गीय श्री जोशी के निवास पहुँचकर श्रद्धांजलि दी
पूजा जयेश
भोपाल।मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी के 74 बंगले स्थित निवास पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री जोशी का आज सुबह लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। श्री नाथ ने स्वर्गीय श्री जोशी के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित किया। उन्होंने पुत्र श्री दीपक जोशी एवं अन्य परिजनों को सांत्वना दी। श्री नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में स्वर्गीय श्री जोशी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।