महाराष्ट्र में देवेन्द्र फणनवीस फिर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार,शपथ ली
पूजा जयेश
मुबई।महाराष्ट्र में राजनैतिक हलचल के बीच बड़े उलटफेर के बाद भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है।महाराष्ट्र में चल रही उठापटक के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद पद की शपथ ली है। आज सुबह करीब आठ बजे राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।कल तक खबर ये आई थी कि एनसीपी, कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना सरकार बनाने का दावा कर रही थी। ओर उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगें।राजनेतिक उठापटक केे बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अपना तीन दिवसीय दिल्ली का दौरा भी रद्द किया था।