केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू खेल मंत्री जीतू पटवारी के घर लंच करने पहुंचे

प्रतीक गिरी


इंदौर।खेल मंत्री जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित निवास पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने मंत्री जीतू पटवारी की तारीफ की ओर कहा मध्यप्रदेश के खेल मंत्री फिजिकली भी एक्टिव है यह अच्छी बात है। केंद्रीय मंत्री और मंत्री जीतू पटवारी पूर्व विधायक जीतू जिराती के घर भी पहुचे।
जीतू जिराती ने  केंद्रीय मंत्री रिजिजू और मंत्री पटवारी का स्वागत किया।केंद्रीय मंत्री बोले, भारत को खेल के क्षेत्र में बनाना  महाशक्ति है।ओलिंपिक में अब एक दो मैडल से काम नहीं  चलेगा, पीएम मोदी के निर्देश पर खेल के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सरकार कर  काम रही है।