जिला स्तरीय विद्युत सलाहकार समिती घोषित - देपाल विधायक विशाल पटेल अध्यक्ष, अवस्थी नामित सदस्य

राम पाल


इंदौर। उर्जा विभाग ने विद्युत प्रदाय संबधी विषयों पर सलाह देने और विद्युत वितरण कंपनियों की ओर से लागू विभिन्न योजनाओं के प्रभारी क्रियान्वयन में आवश्यक जन- सहभागिता के लिए और स्थानीय स्तर पर आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय सलाहकार समिती का पुनगर्ठन किया है। 
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर के लिए बनी जिला स्तरीय समिती में देपालपुर विधायक विशाल पटेल को अध्यक्ष नामित किया है। प्रदेश के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री की ओर से लोकेश अवस्थी लक्की को अपना  नामित सदस्य बनाया है। इस समिती में खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने मुकेश पटवारी को नामित सदस्य के रूप में भेजा है। समिती में सभी विधायकों की ओर से भी नामित सदस्यों के नाम है। इस समिती में सदस्य सचिव के रूप में अधिक्षण यंत्री शहर वृत अशोक शर्मा और अधीक्षण यंत्री संचालन और संधारण कामेश श्रीवास्तव को लिया गया है। इस समिती के पुर्नगठन के आदेश मंगलवार को जारी किए गए। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा