जिला सड़क सुरक्षा समिति की आज बैठक संपन्न
जप कुमार
ग्वालियर।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधीश कार्यालय में सांसद विवेकनारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल शामिल हुए ।
बैठक में पाटनकर बाजार में खड़े होने वाले लोडिंग ऑटो को शिफ्ट किए जाने की पूर्व में की गई मांग पर चर्चा हुई जिस पर उक्त स्थान पर खड़े होने वाले लोडिंग ऑटो को आमखो बस स्टेण्ड की रिक्त हुई भूमि पर शिफ्ट किए जाने का निर्णय लिया गया और इस व्यवस्था पर शीघ्र ही अमल सुनिश्चित किए जाने पर सहमति बनी ज्ञात रहे पाटनकर बाजार में लोडिंग ऑटो खड़े होने से यातायात बाधित होता है और साथ ही, व्यवसाईयों की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो रहा था ।फेक्ट्री बसों के शहर में प्रवेश को प्रतिबंधित किए जाने संबंधी जिलाधीश द्वारा हाल ही में निकाले गए आदेश में संशोधन किए जाने की चेम्बर की माँग पर जिलाधीश कार्यालय में सोमवार, 25 नवम्बर को सायंकाल 4.00 बजे एक पृथक से बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया उक्त बैठक में आरटीओ, एसडीएम, डीएसपी ट्रेफिक, चेम्बर के मानसेवी सचिव सहित फेक्ट्री के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और शहर की चुनिंदा व्यवस्ततम मार्गों पर फेक्ट्री की बसों का संचालन कैसे संभव हो सकता है इस पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर कोई हल निकाला जाएगा।