जज की मौत के बाद एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

जप कुमार


शिवपुरी।सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने सतनवाड़ा थाने को दिया आवेदन है कि शिवपुरी से ग्वालियर के बीच फोरलेन हाईवे की हालत खराब, पूरा टोल टैक्स देने के बाद भी रोड की हालत खराब जिसके कारण शनिवार को श्योपुर में पदस्थ एक जज की मौत हो गई।


        सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी का आरोप है कि शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन की हालत खराब है और घटिया निर्माण के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को श्योपुर में पदस्थ सुरेंद्र सिंह कुशवाह की मौत हो गई। एडवोकेट विजय तिवारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि एनएचएआई की लापरवाही और उदासीनता के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं इसलिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए। एडवोकेट विजय तिवारी ने इस संबंध में सतनवाड़ा थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। एडवोकेट का आरोप है कि पूर्व में भी उन्होंने शिवपुरी-ग्वालियर गुना हाईवे को सुधारने के लिए एनएचएआई अधिकारियों को सूचना पत्र भेजे थे लेकिन उसके बाद भी सड़क को सुधारने का काम नहीं किया गया। आए दिन इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना हो रही है और लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। एडवोकेट का आरोप है कि एनएचएआई के अधिकारी टोल टैक्स के नाम पूरा पैसा वाहन मालिकों से ले रहे हैं उसके बाद भी सड़क को सुधारने का काम यहां नहीं किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा