जानकारी छुपा कर, हाईकोर्ट से स्टे, स्टे वेकेट कर याचिकाकर्ता जूबेदा बी पटेल पर हाईकोर्ट ने लगाई 15 हजार की कास्ट
इंदौर ।हाईकोर्ट की डीबी बेंच द्वारा जारी आदेश को छुपा कर, जूबेदा बी पति निज़ाम पटेल ने धोखे से हाईकोर्ट की सिंगल बेंच से बिल्डिंग निर्माण पर दिनांक 22/10/2019 को स्टे ले लिया ।जस्टिस रोहित आर्य के सामने प्रशांत सागर नाम की बिल्डिंग का निर्माण करने वाले यासीन पटेल, यूसुफ पटेल और इरफ़ान पटेल के वक़ील ए.के.सेठी ने राज खोला तो हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार के साथ याचिकाकर्ता जूबेदा बी पर 15 हजार की कास्ट लगा दी और स्टे भी वेकेट कर दिया। कास्ट एक सप्ताह में प्रशांत सागर नाम के भवन का निर्माण करने वाले पटेल परिवार सहित प्रत्यर्थीगणों को देने का आदेश दिया है* ज्ञात हो कि जूबेदा बी की तरफ से पूरे प्रकरण को इसका लड़का शरीफ पटेल देखता है जो धोखाधड़ी के केस में जेल भी जा चुका है।