इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने वाला CA शुभम जैन का भाई व पिता सायबर सेल की गिरफ्त मे
प्रतीक गिरी
- चार्टेड अकाउंटेंट देवर शुभम जैन से ही करवाया था अपनी पत्नी का अंकाउट हैक|
- आरोपी शुभम जैन, आरोपी रितेश बक्षी, आरोपी राहुल बक्षी शामिल थे फरियादिया का इनकमटैक्स अकाउंट हैक करने मे|
- आरोपियो ने पारिवारिक विवाद के चलते उठाया था यह कदम।
- आरोपी रितेश बक्षी बैंक मे है कार्यरत।
इंंदौर।विशेष पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार एवं अति. पुलिस महानिदेशक मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे की गई कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 24-04-2019 को आवेदिका नेहा (परिवर्तित नाम) द्वारा एक लेखी इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने के सम्बन्ध में शिकायत जांच एवं वैधानिका कार्यवाही हेतु प्राप्त हुई थी|
प्रकरण में अपराध क्रमांक 156/19 धारा 43/66, 66सी , 84बी आईटी एक्ट 34 भादवी का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया अनुसंधान में आरोपी शुभम जैन पिता कमल किशोर जैन उम्र 24 साल निवासी कमर्शियल एरिया बांसवाडा राजस्थान को दिनांक 02/11/2019 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शुभम जैन के पिता साथी आरोपी राहुल बक्षी पिता श्री राजमल बक्षी उम्र 65 साल निवासी 51, तिलक नगर AB रोड देवास (म.प्र.), हाल मुकाम WA001 श्रीराम स्मृति सर्जापुर अत्तीबले रोड बंगलौर व आरोपी शुभम जैन के भाई रितेश बक्षी पिता राहुल बक्षी उम्र 37 साल निवासी 51, तिलक नगर AB रोड देवास (म.प्र.) WA001 श्रीराम स्मृति सर्जापुर अत्तीबले रोड बंगलौर को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई जो दोनो आरोपियो ने बताया कि फरियादिया नेहा (परिवर्तित नाम) ने इन आरोपियो के ऊपर घरेलू हिंसा व भरण पोषण तथा दहेज प्रताडना का केस लगाया गया था जिसमे कोर्ट ने फरियादिया व उसके बच्चे को 25,000/- महिना देने का आदेश किया गया तो आगे यह प्रूफ करने के लिए कि फरियादिया स्वंय कमाती है इसलिए इन आरोपियो द्वारा फरियादिया के इनकमटैक्स अकाउंट मे अवैधानिक रूप से पहुच प्राप्त कर डाक्यूमेंट निकाले गये। प्रकरण मे घटना से संबंधित दस्तावेज व मोबाइल एवं सिम आरोपियो के जप्त किये गये है।
उक्त अनुसंधान मे निरीक्षक राशिद अहमद, उनि. पूजा मुवेल, आरक्षक राहुल सिंह गौर, आरक्षक विवेक मिश्रा, आरक्षक विजय बड़ोदकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।